24 APRWEDNESDAY2024 11:54:14 AM
Nari

अब धरती पर ही मंगल ग्रह की सैर का मजा

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 22 Aug, 2019 07:11 PM
अब धरती पर ही मंगल ग्रह की सैर का मजा

धरती पर रहने वाला हर व्यक्ति अंतरिक्ष व मंगल ग्रह पर जाना चाहता है। वह देखना चाहते है कि वह की दुनिया किस तरह की हैं लेकिन वहां पर हर कोई नही पहुंच सकता हैं। वहां पर जाने के लिए आपको धरती के वायुमंडल से बाहर जाना पड़ेगा। वहीं अगर आपको धरती पर रह कर ही मंगल ग्रह की सैर करने का मौका मिल जाए। जी हां, हाल ही मैं हॉलीडे वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर व  एस्ट्रोलैंड कंपनी द्वारी धरती पर ही कृत्रिम मंगल ग्रह बनाया गया हैं। जहां पर टूरिस्ट मंगल ग्रह पर न केवल रहने का फील ले सकेगें उसके साथ ही वह वहां पर आने वाली दिक्कतों को भी जान पाएगें। 

PunjabKesari,Mars, Northern Spain, Nari

यह आर्टिफिशियल प्लेनेट उत्तरी स्पेन में कैनाटाब्रियन पहाड़ों  की गुफाओं में बनाया गया है। जो की धरती से 196 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं। 

PunjabKesari,Mars, Northern Spain, Nari


यहां पर यात्रियों को रहने के लिए तीन दिन व तीन रात के रहने का ट्रिप बनाया गया हैं। जिसके लिए उन्हें तकरीबन 4.80 लाख रुपए अदा करने पड़ेगें। 

PunjabKesari,Mars, Northern Spain, Nari


यहां आने से पहले टूरिस्ट को 30 दिन के प्रोग्राम करना पड़ेगा। इसमें उन्हें तीन हफ्ते की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत करने के लिए 3 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें उन्हें स्पेसवॉक व प्राकृतिक उछाल परीक्षण दिया जाएगा। 

PunjabKesari,Mars, Northern Spain, Nari


टूरिस्ट को पहने के लिए खास उपकरण पहने के लिए दिए जाएंगें। जिससे वह उन कठिन परिस्थितियों का सामना कर पाएगें जिसे एक वैज्ञानिक स्पेस में करता हैं। यहां पर वह विभिन्न तरह की एक्टिविटी कर सकते हैं। इन ट्रिप के दौरान तीन दिन तक वह दुनिया से पूरी तरह से कटी रहेगें।

PunjabKesari,Mars, Northern Spain, Nari

PunjabKesari,Mars, Northern Spain, Nari

 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News