23 APRTUESDAY2024 10:50:15 AM
Nari

शादी से पहले ही नोट कर लें ये बातें, नहीं तो पड़ेगा पछताना

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 30 Aug, 2018 02:05 PM
शादी से पहले ही नोट कर लें ये बातें, नहीं तो पड़ेगा पछताना

शादी बहुत पवित्र बंधन हैं, लड़का-लड़की जब इस रिश्ते में बंध जाते हैं तो उम्र भर एक-दूसरे का साथ निभाते हैं। अरेंज मैरिज हो जाने के बाद दो अनजान लोगों को एक-दूसके को जानने का मौका मिलता है। वहीं, कई बार पति-पत्नी को एक-दूसरे की आदते पसंद नहीं आती, जिससे नोक-झोंक होनी शुरू हो जाती है। अगर पहले ही कुछ बातों को नोटिस कर लिया जाए तो शादी के बाद परेशानी कम हो जाती है। 

 

1. दूसरों पर निर्भर रहने की आदत
शादी के बाद लड़कियों को परिवार की सारी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। बातों-बातों में यह जान लेना जरूरी है कि होने वाली पत्नी आलसी तो नहीं। वह परिवार का ध्यान रख पाएगी या नहीं। 

 

2. इमोशनल ब्लैकमेल करना
लड़कियां अपनी बात मनवाने के लिए इमोशनल ब्लैकमेल का खूब सहारा लेती हैं। आपकी होने वाली पत्नी भी कुछ इस तरह का व्यवहार करती है तो चिंता की बात हो सकती है। 

 

3. बहुत ज्यादा कठोर व्यवहार
शादी करवाने जा रहे हैं तो इस बात पर गौर करें कि लड़की का दूसरों के साथ कैसा व्यवहार है। अगर आपसे प्यार और दूसरों के सख्त व्यवहार करे तो बाद में परेशानी बढ़ सकती है। 

 

4. झूठ का सहारा लेना
कुछ लोगों को झूठ बोलने की बहुत आदत होती है। अपनी हर बात को झुपाना और बात-बात झूठ कहने से रिश्तों में खट्टास पैदा होने लगती है। 
 

Related News