24 APRWEDNESDAY2024 5:37:06 PM
Nari

शादी के बाद भी पार्टनर से करते रहेंगे ऐसी बातें तो होगी...

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Aug, 2018 10:12 AM
शादी के बाद भी पार्टनर से करते रहेंगे ऐसी बातें तो होगी...

शादी से पहले पार्टनर से आपके संबंध बेशक प्यार भरे हों लेकिन शादी के बाद रिश्ते की परिभाषा बदल जाती है। ऐसे में कुछ बातें ऐसी होती हैं जो शादी के बाद पार्टनर से भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। शादी के बाद पार्टनर से ऐसी बातें करने से आपके रिश्ते में दरार भी आ सकती हैं। चलिए जानते हैं आखिर ऐसी कौन-सी बातें होती हैं, जिन्हें शादी के बाद पार्टनर से नहीं करनी चाहिए।
 

1. शादी का खर्च
शादी के बाद वेडिंग पर होने वाले खर्च के बारे में अपने पार्टनर से भूलकर भी बात न करें। इस बारे में बहस या उन्हें ताना मारने से पार्टनर के साथ आपका रिश्ता खराब हो सकता है।
 

2. रिश्‍तेदारों का मजाक बनाना
कभी भी अपने पार्टनर के सामने उनके रिश्तेदारों की बुराई न करें। ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए खतरनाक साबित होगा।
 

3. एक्‍स के साथ तुलना करना
शादी के बाद अपने पार्टनर की तुलना अपने एक्स से न करें। पार्टनर की अपने एक्स से तुलना करने से न सिर्फ उन्हें बुरा लगता है बल्कि इससे आपके रिश्ते में दरार भी आ सकती है।
 

4. पार्टनर को एटीट्यूड दिखाना
रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप उन्हें कभी भी एटीट्यूड न दिखाएं। अपने पार्टनर को यह जताने की कोशिश न करें कि आप ज्यादा बेहतर हैं।
 

5. नौकरी से चिढ़
शादी के बाद अपने पार्टनर से ये कभी न कहें कि आपको उनकी नौकरी से चिढ़ है। अपने पार्टनर को काम करने के लिए प्रोत्साहित करें, फिर चाहे उनकी जॉब कैसी भी हो।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News