20 APRSATURDAY2024 8:46:23 AM
Nari

नेपाल घूमने जा रहे हैं तो जरूर चखें ये Dishes

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 31 Aug, 2018 01:16 PM
नेपाल घूमने जा रहे हैं तो जरूर चखें ये Dishes

नेपाल भारत का पड़ोसी देश है, लोग इस जगह की खूबसूरती को निहारने के लिए वहां जाते रहते हैं। जिस तरह से भारत का खान-पान दुनिया भर में मशहूर है, उसी तरह से इस पड़ोसी देश में भी भारते के खाने की महक आती है। अगर आप भी नेपाल घूमने का मन बना रहे हैं तो आपको वहां खाने-पीने की बहुत सारी वेरायटी आसानी से मिल जाएगी। वहां पर नॉन वेज के साथ-साथ वेजीटेरियन लोगों के लिए भी जायकेदार खाना मुंह में पानी ला देता है। आइए जाने नेपाल की कुछ खास डिशेज के बारे में। 

 

1. सेल रोटी
यह नेपाल के फेमस स्ट्रीट फूड में से एक है। देखने मे डोनट की तरह यह रोटी मीठी होती है। नेपाल के खास मौको पर घर-घर में इसे बनाया और खाया जाता है। 

PunjabKesari
2. चतुमारी
पिज्जे की तरह दिखने वाली इस डिश को चावल के आटे,सूखे मांस,अंडे और सब्जियों से बनाया जाता है। 

PunjabKesari
3. बारा
स्नैक्स में आपको यहां की मशहूर डिश बारा आसानी से मिल सकती है। देखने में यह पेन केक की तरह लगता है। 

PunjabKesari

4. योमारी
योमारी नेपाल में फेस्टिव सीजन के मौके पर बनाई जाती है। इसे डिश को चावल के आटे और नारियल की स्टफिंग से बनाया जाता है। 

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News