18 APRTHURSDAY2024 5:29:39 PM
Nari

झुर्रियां हो जाएंगी हमेशा के लिए गायब हफ्ते में 1 बार लगाएं ये मास्क

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 07 Aug, 2018 05:34 PM
झुर्रियां हो जाएंगी हमेशा के लिए गायब हफ्ते में 1 बार लगाएं ये मास्क

झुर्रियों से छुटकारा : झुर्रियां चाहे माथे की हो या फिर पूरे चेहरे की, लेकिन त्वचा पर नजर आने वाली ये बारीक लाइनें बुढ़ापे की ओर इशारा करती हैं। कई बार झुर्रियां कम उम्र में भी चेहरे पर नजर आने लगती है, जिसके कई कारण हो सकते है। ऐसे में लड़कियां अपने चेहरे से झुर्रियों (Wrinkles)को हटाने के लिए महंगी-महंगी क्रीम्स या ट्रीटमेंट तो लेती है लेकिन इनके साइड-इफैक्ट भी हैं। कुछ घरेलू तरीकों से भी झुर्रियों को चेहरे से हमेशा के लिए गायब किया जा सकता है। आज हम आपके लिए उन्हीं घरेलू ट्रीटमेंट में से एक आसान नुस्खा लेकर आए है जो सिर्फ हफ्ते भर में चेहरे पर नजर आने वाली बारिक लाइनों से निजात दिलाने में सहायक होगा।

झुर्रियों का इलाज (Wrinkle Treatment)

मास्क बनाने के लिए सामग्री 
4 बड़े चम्मच वैसलीन 
2 बड़े चम्मच शहद
2 अंडे का पीला भाग
2 बड़े चम्मच नारियल तेल या ऑलिव ऑयल 

 

मास्क बनाने का तरीका 

गर्म पानी के बर्तन में वैसलीन को डालें और अच्छे से मैल्ट कर लें। 

फिर अंडे के पीले भाग को ठंडी हो चुकी बैसलीन में मिक्स करें और क्रीमी मिक्सचर तैयार करें। 

अब इसमें नारियल तेल व शहद मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। 

मास्क लगाने का तरीका 


तैयार किए मिक्सचर को आप चाहें तो अपनी उंगुलियों या ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं।

जब स्किन इस मिक्सचर से न्यूट्रिशियन अवशोषित कर लें तो इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 

इसके बाद इस मिक्सचर को कम से कम 40 मिनट बाद चेहरे से उतार दें। पानी के साथ चेहरे अच्छे से साफ करें। 

इस नुस्खे को चेहरे पर हफ्ते में एक बार जरूर इस्तेमाल करें, झुर्रियां आसानी से गायब हो जाएंगी। 

Related News