25 APRTHURSDAY2024 7:59:34 AM
Nari

बिना किसी साइड-इफैक्ट के नैचुरल तरीके से बालों को करें स्ट्रेट

  • Updated: 16 May, 2018 10:46 AM
बिना किसी साइड-इफैक्ट के नैचुरल तरीके से बालों को करें स्ट्रेट

घुंघराले बालों को सीधा कैसे करे : बालों को स्ट्रेट करना इतना ट्रेंड में है कि लड़कियां इसके लिए पार्लर जा कर हजारों पैसे खर्च कर रही हैं क्योंकि इससे उन्हें बालों में कंघी करने या फिर हेयर स्टाइल बनाने में कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन पार्लर में बालों को स्ट्रेट करने के लिए कई तरह के केमिकल इस्तेमाल किए जाते है, जिसके बाद में कई तरह के साइड इफैक्ट भी होते हैं। आज हम आपको बालों को स्ट्रेट करने के कुछ घरेलू उपाय बताएगें, जिससे आप बिना किसी साइड इफैक्ट के बालों को स्ट्रेट और खूबसूरत बना सकेंगी।


1. अंडे और जैतून तेल का हेयरमास्क

सामग्री
अंडे- 2 
जैतून का तेल- 3 टेबलस्पून

बनाने का तरीका 
1. सबसे पहले बाऊल में 2 अंडे डाल कर फेंट लें और फिर इसमें 3 टेबलस्पून जैतून का तेल मिक्स करें।
2. अब इस मास्क को बालों पर 1 घंट के लिए लगाएं और बाद में इसे किसी माइल्ड शैम्पू के साथ धो लें। इस उपाय को सप्ताह में 1 बार करें।


2. दूध और शहद का हेयरमास्क

सामग्री
दूध-  1/4 कप
शहद- 2 टेबलस्पून 

बनाने का तरीका 
1. बाऊल में  दूध और शहद डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
2. अब बालों को थोड़े-थोड़े हिस्से में बांट ले और तैयार किए हेयर मास्क को बालों पर लगाएं।
3. फिर बालों को शॉवर कैप से 2 घंटे ढका रहने दें और बाद में इसे हल्के शैंपू, ठंडे पानी के साथ धो लें।

3. चावल का आटा और अंडा 

सामग्री
अंडे का सफेद भाग- 1  
चावल का आटा- 5 टेबलस्पून
दूध - 1/4 कप

बनाने का तरीका 
1. बाऊल में सारी सामग्री डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
2. इस हेयर मास्क को बालों पर 1 घंटे तक लगाएं।
3. फिर बालों को सादे पानी से धो लेें।



 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News