25 APRTHURSDAY2024 3:40:07 PM
Nari

जन्माष्टमी के दिन करेंगे ये काम तो हो जाएंगे मालामाल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Aug, 2019 03:05 PM
जन्माष्टमी के दिन करेंगे ये काम तो हो जाएंगे मालामाल

जन्माष्टमी का पर्व आने ही वाला है और लोगों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस दिन लोग अपने घर में बाल गोपाल की स्थापना करते हैं और उनके झूले को बड़े ही सुदंर तरीके से सजाते हैं। साथ ही इस दौरान लोग हर छोटी-बड़ी बात का भी ख्याल रखते हैं, ताकि भगवान श्री कृष्ण उनसे नाराज ना हो। ऐसे में आज हम आपको जन्माष्टमी से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स बताएंगे, जिसे फॉलो करके आप आर्थिक किल्लत, कलह कलेश जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं।

चंदन की बांसुरी

इस दिन चांदी की बांसुरी को लाकर कान्हा को चढ़ाएं। बाद में पूजन संपन्न होने के बाद इसे अपने पर्स में हिफाजत से रखें।

PunjabKesari,जन्माष्टमी इमेज,बाल गोपाल इमेज

बंद ना हो मंदिर के दरवाजे

इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस कमरे में लड्डू गोपाल विराजमान हों यानी जहां उनका मंदिर हो उस कमरे को बंद नहीं करना चाहिए। खासकर जन्माष्टमी के दिन तो दरवाजे बिल्कुल भी बंद ना करें और रात के समय में भी मंदिर में रोशनी का प्रबंध करें।

मोरपंख

मोरपंख देखने में आकर्षक ही नहीं बल्कि भगवान कृष्ण को बेहद प्रिय भी है। घर के मंदिर में मोरपंख रखने से आपके परिवार पर खुशियां बरसती रहती है। इसके अलावा अगर आप भगवान कृष्ण को प्रसन्न कर उनसे कृपा पाना चाहते हैं तो अपने घर के मंदिर में अवश्य ही वैजयंती माला भी रखें।

PunjabKesari, बाल गोपाल इमेज, मोरपंख इमेज

ऐसी तस्वीर रखना है शुभ

-घर के मंदिर में भगवान कृष्ण की बालरूपी बैठी हुई मूर्ति रखना सबसे अच्छा माना जाता है। इसके अलावा अगर श्रीकृष्ण और देवी राधा की जुगल-जोड़ी हो तो ऐसी मूर्ति खड़ी मूद्रा की भी रखी जा सकती है।
-संतान प्राप्ति के लिए घर में लड्डू गोपाल की फोटो या मूर्ति रखना शुभ होता है। इसके लिए लड्डू गोपाल का चित्र बेडरूम में ईस्ट या वेस्ट दिशा में लगाएं।
-वासुदेव द्वारा कृष्ण को टोकरी में लेकर नदी पार करने वाला फोटो को घर में लगाने से कई तरह की समस्या दूर होने लगती है।
-भगवान कृष्ण के लड्डू गोपाल रूप को बच्चे की सामान माना जाता है इसलिए घर में इनकी तस्वीर या मूर्ति रखने से माहौल हमेशा खुशनुमा बना रहता है।

PunjabKesari,जन्माष्टमी इमेज,बाल गोपाल इमेज,janmashtami images,janmashtami photo

धन लाभ के लिए जन्माष्टमी के दिन करें ये काम

-काफी कोशिशों के बाद भी अगर आमदनी नहीं बढ़ रही है तो जन्माष्टमी के दिन 7 कन्याओं को खीर या मिठाई खिलाएं।
-जन्माष्टमी के दिन नारियल और बादाम भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर होगी।
-आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए जन्माष्टमी के दिन सुबह नहा-धोकर मंदिर जाकर माथा टेकें और भगवान को पीले फूल चढ़ाएं।
-सुख-समृद्धि पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन से पीले चंदन में गुलाब और केसर मिलाकर माथे पर तिलक करें।
-जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को पान का पत्ता चढ़ाएं और फिर उसपर तिलक से श्रीयंत्र बनाकर तिजोरी में रख दें। इससे तिरोजी की बरकत बढ़ती रहेगी।
-कर्ज में फंसते जा रहे हैं तो श्मशान घाट से पानी लगाकर पीपल पर चढ़ाएं। ऐसा जन्माष्टमी से लगातार 6 शनिवार तक करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News