25 APRTHURSDAY2024 11:01:48 AM
Nari

हफ्ते में 1 बार खा लेंगी ये 10 सुपरफूड्स तो नहीं पड़ेगी मल्टीविटामिन्स की जरूरत

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 04 Sep, 2020 10:55 AM
हफ्ते में 1 बार खा लेंगी ये 10 सुपरफूड्स तो नहीं पड़ेगी मल्टीविटामिन्स की जरूरत

महिलाएं अक्सर 30 के बाद कमजोरी महसूस करने लगती हैं क्योंकि इस उम्र के बाद शरीर में बहुत सी कमियां होने लगती है जिसका एक कारण सही व पौष्टिक चीजें ना खाना भी है। भारतीय महिलाएं खासतौर पर इन प्रॉब्लम्स की शिकार हो ही जाती है क्योंकि वह परिवार संभालते-संभालते खुद का ध्यान नहीं रख पाती। बस फिर इसी के चलते कभी कैल्शियम की कमी तो कभी आयरन की। उसके बाद पड़ती है मल्टीविटामिन्स लेने की जरूरत...

लेकिन बहुत सी महिलाएं मल्टीविटामिन टेबलेट्स लेने से कतराती हैं उनके लिए आज हम एक आसान सा समाधान लेकर आए हैं आपको बस हफ्ते में 10 सुपरफूड्स को अपनी डाइट में शामिल करना है इससे ना तो शरीर में किसी तरह की कमी होगी और ना ही दवा खाने की जरूरत पड़ेगी।

जो सुपरफूड्स हम आपको बताने जा रहे हैं वह पोष्क तत्व के साथ आपकी स्किन को हेल्‍दी रखने, ब्रेस्‍ट कैंसर को दूर करने, प्रेग्‍नेंट होने और बाद में, मेनोपॉज के दौरान महिलाओं की हेल्‍दी और फिट रहने में मदद करते हैं।

 

तो चलिए जानते हैं इन सुपरफूड्स के बारे में...

एवोकाडो

आपको एवोकाडो रोजाना खाने की जरूरत नहीं बल्कि सिर्फ 1 हफ्ते में 1 बार खा लें। एवोकाडो आपके बॉडी को हेल्‍दी फैट देता है जो हार्ट रोग और अन्य बीमारियों का मुकाबला करने में मदद करता है।

PunjabKesari

बींस

बींस में प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं। कुछ अध्ययनों के अनुसार, यह ब्रेस्‍ट कैंसर को रोकने में मदद करते हैं। बीन्स आपके हार्ट को हेल्‍दी, कोलेस्ट्रॉल को कम, और आपके महत्वपूर्ण पोषक तत्वों जैसे आयरन और विटामिन बी को पूरा कर सकते हैं।

केले

कुछ महिलाएं हर सुबह नाश्ते के साथ 1 केला खाने का विकल्प चुन सकती हैं (हालांकि नाश्ते के लिए सिर्फ एक केला खाना एक बुरा विचार है)। क्‍योंकि भोजन के साथ पोटेशियम युक्त केले खाने से आपकी बॉडी को सोडियम के हाई लेवल को संभालने में मदद मिल सकती है। अपने ब्‍लड प्रेशर को कम करने के लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक है, अपने खाने के साथ पोटेशियम लेना।

ब्राजील नट्स

ब्राज़ील नट्स एक सुपरफ़ूड हैं जो शरीर के तत्वों को पूरा कर देता है। आप रोजाना इसका सेवन नहीं कर सकते तो हफ्ते में एक बार इसे जरूर खाएं।

PunjabKesari

दालचीनी

दालचीनी लगभग रसोई में पाई जाती है। कुछ अध्ययनों के अनुसार, दालचीनी अल्जाइमर और अन्य न्यूरोलॉजिकल विकारों को रोकने में हेल्‍प करते हैं। आप इसे सब्‍जी में शामिल करने के साथ-साथ ऐसे भी ले सकती हैं।

ब्लू बैरीज

ब्लूबेरी, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण आपके ब्रेन के लिए बहुत अच्‍छी मानी जाती है, जो मेमोरी को तेज ओर ब्‍लड वेसल्‍स को हेल्‍दी बनाती है। कैंसर के खतरे को कम करने में भी यह काफी फायदेमंद है। इसमें नेचुरल मीठा होने के साथ ही साथ फाइबर से भरपूर होते हैं। आप इसे ऐसे ही खा सकती हैं या चाहे तो दही या दलिया में मिलाकर या बेक करके भी खा सकती हैं।

स्प्राउट

स्प्राऊट भले ही आपको खाने में पसंद ना हो लेकिन इसमें बहुत से गुण होते हैं जो फाइबर युक्त व बेहद पौष्टिक होते हैं।

PunjabKesari

डार्क चॉकलेट

अगर आप ज्‍यादा चॉकलेट खाने के लिए हेल्‍दी चीजों की तलाश में हैं तो आपको इसे खाने का बहाना मिल गया। ये एंटीऑक्सीडेंट ब्‍लड प्लेटलेट्स को हेल्‍दी रखता हैं, आपकी आर्टरीज के हेल्‍थ में सुधार और ब्‍लड प्रेशर को कम करने में मददगार होता हैं। इसके अलावा, डार्क चॉकलेट तनाव या तनाव की भावनाओं को कम करने में भी हेल्‍प करता है।

अंडे

अंडों के कई हेल्‍थ बेनिफिट्स है, जैसे एनर्जी का लेवल बढ़ाना, बालों और स्किन सेल्‍स को समर्थन करना और हार्ट डिजीज को रोकना शामिल है।

अंजीर

अंजीर हफ्ते में 1 बार जरूर खाएं। 1 बार अंजीर खाने से आप केले से अधिक पोटेशियम ले सकती हैं। आपको ब्‍लडप्रेशर और चिंता को कम करने और अपनी हड्डियों और मसल्‍स की हेल्‍थ को ठीक करने के लिए पोटेशियम की जरूरत होती है।

सेब

रोजाना एक सेब का सेवन करने से शरीर कई बीमारियों से बचा रहता है। साथ ही यह बढ़ती उम्र की वजह से मस्ति‍ष्क पर पड़ने वाले प्रभाव को दूर करने में भी फायदेमंद है।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News