25 APRTHURSDAY2024 9:40:01 PM
Nari

ब्रेकफास्ट में बनाकर खाएं टेस्टी एंड हेल्दी Mojito Fruit Salad

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Apr, 2020 10:12 AM
ब्रेकफास्ट में बनाकर खाएं टेस्टी एंड हेल्दी Mojito Fruit Salad

ब्रेकफास्ट में सेलेड खाना पसंद है तो आप मोजितो फ्रूट सैलेड बनाकर खा सकते हैं। खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह आपकी सेहत का भी ख्याल रखेंगा। साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान है। तो चलिए जानते हैं Mojito Fruit Salad बनाने की रेसिपी।

सामाग्री:

ब्लूबेरी- 2 कप
मौसमी फल- 2 कप
पुदीने की पत्तियां- 2 गुच्छी
स्ट्रॉबेरी- 1,1/2 कप
किवी- 2 कप (छिली हुई)
अंगूर- 1,1/2 कप
नींबू का रस- 2 टेबलस्पून
चीनी- 3 टीस्पून

PunjabKesari

फ्रूट सैलेड बनाने की रेसिपी:

1. एक बाउल में 2 कप ब्लूबेरी, 2 कप मौसमी, 1,1/2 कप स्ट्रॉबेरी, 2 कप किवी और 1,1/2 कप अंगूर डालकर मिक्स करें।

2. दूसरे बाउल में नींबू का रस, चीनी और पुदीने की पत्तियों को मिक्स करें।

3. इसके बाद फ्रूट्स और नींबू जूस के मिश्रण को मिलाकर रेफ्रिजरेटर में 30 मिनट के लिए रख दें। फिर इसे फ्रिज से निकालकर दोबारा मिक्स करें।

4. आपका मोजितो फ्रूट सैलेड बनकर तैयार है। अब आप इसे पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News