20 APRSATURDAY2024 1:21:37 PM
Nari

घर का बना Organ फेस ऑयल लगाएं, हर तरह के दाग की होगी छुट्टी

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 16 Nov, 2019 07:21 PM
घर का बना Organ फेस ऑयल लगाएं, हर तरह के दाग की होगी छुट्टी

बढ़ते प्रदूषण और स्ट्रेस भरी लाइफ का असर लोगों के चेहरे से बयान होता है। जी हां, चेहरे पर दाग-धब्बे और झाइयां लाइफ में बढ़ते स्ट्रेस की ही वजह है। जिनसे बचने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या उपाय अपनाते हैं। आज हम आपको एक ऐसा होममेड फेस ऑयल बनाना सिखाएंगे जिसकी मदद से आप चेहरे से जुड़ी कई समस्याओं से पीछा छुड़ा पाएंगे। आइए जानते हैं इस ऑयल को बनाने और अप्लाई करने का तरीका..

तेल बनाने के लिए सामग्री...

आर्गन का तेल
नीम के बीज का तेल
विटामिन-ई ऑयल - 10 बूंदे
लैवेंडर ऑयल - 5 बूंदे
लोबान तेल - 5 बूंदे

Related image,nari

तेल बनाने का तरीका...

-एक कांच की शीशी लें, जिस पर ड्रापर लगा हो। 
-उसके बाद सभी तेल शीशी में डालकर ढक्कन लगाने के बाद अच्छी तरह शेक करें।
-इस तेल का इस्तेमाल दिन में दो बार करें।
-सुबह उठने के बाद और रात सोने से पहले हल्के हाथों से इस तेल के साथ चेहरे की मसाज करें। 
-चेहरे को रुखेपन से बचाने के लिए चेहरे को मॉइस्चराइज करना न भूलें।
-ऑयल बनाने के बाद उसे ठंडी, ड्राई और किसी गहरी रोशनी वाली जगह पर रखें ताकि इसके पोषक तत्व कायम रहें।

लोबान का तेल

लोबान का तेल चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयों को दूर करने का काम करता है। जिससे आपका चेहरा एक दम क्लीन एंड क्लीयर नजर आता है।

Related image,nari

लैवेंडर ऑयल 

लैवेंडर का तेल बालों में नेचुरल शाइन और मजबूती लाने में मदद करता है। साथ ही इस तेल को लगाने से बालों से अलग सी खूबसूरत महक आती है। 

Image result for Lavender oil,nari

आर्गन ऑयल

चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल यानि सीबम फेस-एक्ने की वजह बनता है। आर्गन ऑयल इस तेल को सोखने का काम करता है। जिस वजह से आपके फेस पर मुहांसे कम होते है साथ ही जो पिंप्लस होते हैं उनसे भी छुटकारा मिलता है।]

Related image,nari

तो इस तरह आप घर पर ही नेचुरल फेस ऑयल के साथ चेहरे से जुड़ी तमाम परेशानियों का हल ढूंढ सकते हैं। 


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News