16 APRTUESDAY2024 5:31:10 PM
Nari

Makeup Tips: स्किन टोन के हिसाब से चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Jun, 2018 11:31 AM
Makeup Tips: स्किन टोन के हिसाब से चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड

लिपस्टिक के बिना चेहरे का मेकअप अधूरा लगता है। क्योंकि लिपस्टिक लगाने से ही आपकी पर्सनैलिटी में निखार आता है। पार्टी या फंक्शन के अलावा डेली रुटीन में घर से बाहर जाते समय भी लड़कियां लाइट कलर की लिपस्टिक जरूर लगाती हैं। एक अच्छे शेड वाली लिपस्टिक का सिंगल स्ट्रोक ही आपके लुक को कम्पलीट करने के लिए काफी है। मगर कई बार आपको समझ ही नहीं आता कि आपके लिए लिपस्टिक का कौन-सा शेड सबसे सही रहेगा। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आपको अपने लिए सही लिपस्टिक शेड चुनने में मदद मिलेगी।
 

 बजट बनाकर करें चुनाव
मार्केट में ब्यूटी प्रोडक्ट्स इतने महंगे हो गए है कि आप कंफ्यूज हो जाती हैं। ऐसे में आप सबसे पहले तो अपना बजट बना लें। उसके बाद आप डिसाइड करें कि आपको एक महंगी लिपस्टिक खरीदनी है या उसी बजट में लिपस्टिक के 2- 3 शेड्स। इसके बाद अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से सूट करने वाली लिपस्टिक खरीदें।

PunjabKesari, Beauty Secrets, Makeup Tips, Lips Shades, Lipstick Color, Lipstick, Beauty, स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक कलर

अलग- अलग शेड्स ट्राई करें
लिपस्टिक लेते समय आप अलग-अलग शेड्स ट्राई करें। इसके लिए आप शॉपकीपर की मदद भी ले सकती है, वह आपको बता देगा कि आजकल कौन-से ब्रांड्स और शेड्स ट्रेंड में हैं। हर शेड को अपने हाथ पर ट्राई करके जरूर देखें। इससे आपको अपने ऊपर अच्छे लगने वाले शेड का अंदाजा मिलेगा।

PunjabKesari, Beauty Secrets, Makeup Tips, Lips Shades, Lipstick Color, Lipstick, Beauty, स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक कलर

 लिपस्टिक लगाने का तरीका
लिपस्टिक अगर आपके होंठों के आस-पास फैल जाती है तो अच्छी नहीं लगती। ऐसा न हो कि आपकी लिपस्टिक दांतों पर लग गई हो या होठों से बाहर फैल गई हो। इसके लिए लिपस्टिक लगाने से पहले ही लिप-लाइनर से आउटलाइन बनाए और फिर लिपस्टिक लगाएं। इसके अलावा लिपस्टिक को ज्यादा समय तक टिकाने के लिए पहले होंठों पर प्राइमर का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari, Beauty Secrets, Makeup Tips, Lips Shades, Lipstick Color, Lipstick, Beauty, स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक कलर

 स्किन टोन का रखें ख्याल
अक्सर लड़कियां जल्दबाजी या दूसरों को देखकर कोई भी लिपस्टिक शेड खरीद लेती हैं लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है। लिपस्टिक खरीदतें समय अपनी स्किन टोन का ख्याल रखें और उसके बाद ट्रेंड के हिसाब से लिपस्टिक खरीदें।

PunjabKesari, Beauty Secrets, Makeup Tips, Lips Shades, Lipstick Color, Lipstick, Beauty, स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक कलर

स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें शेड्स


 डार्क स्‍किन टोन
अगर आपकी स्किन टोन डार्क या सावंली है तो रेड, मरून और ब्राउन जैसे थोड़े डार्क शेड्स खरीदें। रिच कलर भी डार्क टोन के साथ अच्‍छे लगते हैं। इसके अलावा अगर आप बहुत ज्‍यादा सांवली हैं तो पेस्‍टल शेड्स या लाइट शेड्स को लगाने से बचें।

PunjabKesari, Beauty Secrets, Makeup Tips, Lips Shades, Lipstick Color, Lipstick, Beauty, स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक कलर

 फेयर कॉम्प्लेक्शन
अगर आपका कॉम्प्लेक्शन फेयर है तो आपके लिए सॉफ्ट पिंक, ऑरेंज और निऑन कलर परफेक्ट हैं। साथ ही आप गोल्‍ड और मैटेलिक कलर भी ट्राई कर सकती हैं। वैसे तो सभी रंग पर आप पर फबेंगे लेकिन हो सकें तो डार्क ब्‍लू, डार्क रेड या बैंगनी रंग न लगाएं।इसके अलावा बहुत ज्‍यादा ग्‍लॉसी लिपस्टिक का इस्‍तेमाल भी न करें।

PunjabKesari, Beauty Secrets, Makeup Tips, Lips Shades, Lipstick Color, Lipstick, Beauty, स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक कलर

डस्की स्किन टोन
आपकी डस्की स्किन टोन के हिसाब से आपके चेहरे पर हॉट पिंक, राइप ऑरेंज ज्‍यादा अच्‍छा लगेगा। आप चाहें तो वॉर्म शेड्स को भी ऑप्‍ट कर सकती हैं। अगर आप लाइट शेड्स चुनना चाहती हैं तो कोरल शेड और लाइट पिंक आपके लिए सबसे सही रहेगा। इसके अलावा आप डार्क कलर्स में ब्राउन, रेड और मैरून का इस्‍तेमाल करने से बचें।

PunjabKesari, Beauty Secrets, Makeup Tips, Lips Shades, Lipstick Color, Lipstick, Beauty, स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक कलर

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News