18 APRTHURSDAY2024 12:48:29 PM
Nari

भाइयों को बांधे होममेड राखी, प्यार होगा और भी गहरा

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 08 Aug, 2019 12:57 PM
भाइयों को बांधे होममेड राखी, प्यार होगा और भी गहरा

भाई बहन का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें खट्टे मिट्ठे पल दोनों शामिल होते है। राखी के त्योहार पर भाई अपनी बहनों को तोहफा देकर इस त्योहार को ओर भी खास बना देते है। वहीं बहने में अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने भाई के लिए सबसे बेस्ट राखी चुनती है। इस राखी पर अपने भाई के प्रति प्यार को बताते हुए खुद घर पर राखी बनाए। जिसमें आपके साथ- साथ उनकी पसंद भी शामिल हो। चलिए आज आपको कुछ अलग तरह की होममेड राखी बनाने के तरीके बताते है, जिससे आप बिना किसी दिक्कत के घर पर राखी बना सकती हैं। 

ईयरबड्स राखी

इसके लिए ईयरबड्स का ऊपर का हिस्सा कट कर लें। एक रिबन या धागे पर गोल या अपने पसंद के हिसाब का शेप कट कर के आप उस शेप के हिसाब से ईयरबड्स का ऊपर वाला हिस्सा चिपका सकते है। इसे और सुंदर दिखाने के लिए आप नेलपेंट से कलर भी कर सकते है।  

PunjabKesari,Homemade Rakhi,Nari

PunjabKesari,Homemade Rakhi,Nari

 

पेपर राखी 

आइवरी शीट लेकर उस पर ग्लिटर लगा कर किसी भी शेप में कट करके एक धागे या रिबन पर चिपका दें। इसे ओर अधिक सुंदर बनाने के लिए इस पर बीड्स भी लगा सकते है।

PunjabKesari,Homemade Rakhi,Nari

क्विलिंग (quilling )राखी 

क्विल्लिंग का मतलब है की आइवरी पेपर के पतले -पतले लाइन कट करना फिर उन्हें गोल गोल रोल करना होता है। इन रोल्स को आपस में जोड़ कर आप अपनी पसंद की आकृति दे सकती है। इसे एक सुंदर शेप देते हुए आप अलग पेपर कलर्स का इस्तेमाल कर सकते है।

PunjabKesari,Homemade Rakhi,Nari

PunjabKesari,Homemade Rakhi,Nari

मोती वाली राखी 

सिंपल धागे पर मोती लगा सकते है या बाजार से बीड्स खरीद कर उसमे धागे डाल कर उसे ट्रेडिशनल राखी का रूप दे सकते है। रुद्राक्ष भी बीड्स की जगह इस्तेमाल किए जा सकते है। 

PunjabKesari,Homemade Rakhi,Nari

PunjabKesari,Homemade Rakhi,Nari

PunjabKesari,Homemade Rakhi,Nari

क्रोशिया राखी 

क्रोशिया राखी बनाने के लिए क्रोशिया की मदद से धागे या ऊन के फूल बना सकते है। इन्हे आपस में जोड़ने के लिए इनमें अलग अलग कलर्स का भी इस्तेमाल कर सकते है।

PunjabKesari,Homemade Rakhi,Nari

PunjabKesari,Homemade Rakhi,Nari

राखी बॉक्स 

अगर आपका भाई आपसे मिलने नहीं जा सकती तो आप उसे यह राखी बॉक्स भेज सकती है। यह बॉक्स आप किसी भी कार्डबोर्ड या पुराने डिब्बे से बना सकती है। इसे वेलवेट यानी मखमल के कपड़े, कागज के साथ सजा सकती है। इसके बाद इसमें होममेड मिठाई, राखी रख कर उन्हें भेज सकती हैं। 

PunjabKesari,Homemade Rakhi,Nari
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News