19 APRFRIDAY2024 7:46:33 AM
Nari

बारिश के मौसम में बनाकर खाएं गर्मा-गर्म आलू मटर टिक्की

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Jul, 2018 01:27 PM
बारिश के मौसम में बनाकर खाएं गर्मा-गर्म आलू मटर टिक्की

बारिश के मौसम में हरी चटनी के साथ टिक्की खाने का मजा ही कुछ और है। अगर आपका भी इस मौसम में टिक्की खाने का मन कर रही तो आप घर पर आलू मटर टिक्की बनाकर हरी चटनी के साथ खा सकते हैं। ये खाने में बहुत ही टेस्टी और झट से तैयार हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं घर पर आलू मटर टिक्की बनाने की रेसिपी।
 

सामग्री:
आलू- 4 (उबले हुए)
हरा धनिया- 2 टीस्पून (बारिक कटा हुई)
हरी मिर्च- 1 टीस्पून
नमक- स्वादानुसार
उबले हुए मटर- 1/2 कप (नमक व शक्कर के पानी में उबले हुए)
तेल- सेंकने के लिए
हरी चटनी- सर्व करने के लिए
कैचअप- सर्व करने के लिए

PunjabKesari

विधि:
1. सबसे पहले एक बाउल में 4 उबले हुए आलू और 2 टीस्पून हरा धनिया को मिक्स करके अच्ची तरह मैश कर लें।
 

2. इसके बाद इसमें 1 टीस्पून हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक मिक्स करें और दोबारा अच्छी तरह मैश कर लें।
 

3. इस मिश्रण में से थोड़ा-सा मिक्चर लेकर छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं। अब इसे हल्के हाथ से दबाकर टिक्की की शेप दें।
 

4. अब इस टिक्की में जरूरतअनुसार मटर डालकर दोबारा बॉल बना लें। इसके बाद इसे हल्के हाथ से दबाकर टिक्की की शेप दें।
 

5. इसी तरह पूरे मिश्रण की टिक्की बनाकर साइड पर रख लें।
 

6. अब एक पैन में हल्का-सा तेल डालें और इन टिक्कियों को गोल्डन ब्राउन होने तक दोनों तरफ से फ्राई करें।
 

7. फ्राई करने के बाद इसे निकालकर अब्सॉर्बेंट पेपर पर रख दें।
 

8. आपकी आलू मटर टिक्की बनकर तैयार हैं। अब आप इस गर्मा-गर्म टिक्की को हरी चटनी या कैचअप के साथ सर्व करें।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News