24 APRWEDNESDAY2024 6:26:55 PM
Nari

ड्राई स्किन के लिए बनाएं होममेड मसूर दाल फेसपैक व स्क्रब

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 28 Oct, 2019 12:36 PM
ड्राई स्किन के लिए बनाएं होममेड मसूर दाल फेसपैक व स्क्रब

मसूर की दाल न केवल सेहत के लिए बल्कि यह स्किन के लिए भी काफी लाभदायक है। इसमें पाए जाने वाले एक्सफोलिएट गुण स्किन की स्वस्थ रखने में मदद करते है। मसूर की दाल में बना फेस पैक व स्क्रब स्किन को ग्लोंइग बनाने के साथ कई तरह की समस्याओं को भी दूर करता है। इस पैक का हफ्ते में 3 से 4 बार इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए बाते है कि आप किस तरह से मैसूर की दाल का फेस पैक बना सकते हैं। 

यूं बनाएं फेसपैक 

आधा कप मसूर की दाल को रात में भिगों कर सुबह पीस लें। अब इसमें 1 चम्मच कच्चा दूध, 1 चम्मच बादाम का तेल, आधा चम्मच शहद, 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिल लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। अगर पेस्ट अभी भी सूखा लग रहा है तो इसमें दूध मिलकर मिक्स कर सकती हैं। चेहरे पर लगाने के 20 से 25 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो कर मॉइश्चराइजर लगा लें। 

PunjabKesari,Nari

यूं बनाएं फेस स्क्रब 

मसूर की दाल को रात भर भिगो कर सुबह पीस लें। अब इसमें देसी घी को मिक्स कर स्क्रब तैयार करें व चेहरे पर लगाएं। इसमें आप आधा कप मंगूफली को मिक्स कर सकते हैं। 

PunjabKesari,Nari

फायदे 

- यह स्किन की डेड स्किन को हटा कर उसे साफ करता हैं जिससे चेहरे पर ग्लो आता है।

- चेहरे की झुर्रियों, झाईयों व डार्क सर्कल को भी कम करता हैं। 

- कैल्शियम, क्लोरीन व प्रोटीन चेहरे की रंगत को साफ करते हैं।

 

PunjabKesari,Nari

 

- ड्राई स्किन को ठीक कर चेहरे की नमी को बनाए रखने में मदद करता हैं। 

- चेहरे के दाग-धब्बो को दूर कर मुहासों से छुटकारा दिलाती हैं। 
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News