24 APRWEDNESDAY2024 3:33:17 PM
Nari

घऱ पर बनाएं टेस्टी चॉकलेट-पीनट ट्रायफल रेसिपी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 16 Feb, 2019 12:46 PM
घऱ पर बनाएं टेस्टी चॉकलेट-पीनट ट्रायफल रेसिपी

ट्रायफल सबसे लोकप्रिय डिजर्ट्स में से एक है। चाहे क्रिसमस पार्टी हो या किटी पार्टी हर मौके पर पेट भर कर खाना खाने के बाद स्वादिष्ट ट्रायफल के बिना मील अधूरा माना जा सकता है। चॉकलेट और क्रीम से बनने वाली ये डिश बेहद स्वादिष्ट होती है जिसका नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है। यह डिश हर उम्र के व्यक्तियों के बीच काफी लोकप्रिय है। अगर आप घर पर पार्टी ऑर्गेनाइज करने के बारे में सोच रही हैं तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।

 

सामग्री

एगलेस रेडिमेड केक-120 ग्राम
फेंटी क्रीम-170 ग्राम
दूध-2 कप
केक मिक्स-120 ग्राम 
पीनट बटर-250 मिली

 

सजावट के लिए

डार्क चॉकलेट-2 कप
चॉकलेट-पीनट ट्रायफल रेसिपी बनाने की वि​धि

PunjabKesari

 

विधि

1.इस डिश को घर पर बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बोल में दूध और चॉकलेट केक मिक्स को डालकर आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर लें और करीब 2 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।

2.अब रेडिमेड एगलेस चॉकलेट केक लें और इसे क्यूब्स में काट लें। इसके बाद एक ट्रायफल डिश लें और ट्रायफल में सबसे नीचे एगलेस चॉकलेट केक, इसके ऊपर दूध और सबसे ऊपर केक मिक्स की लेयरिंग कर लें।

3.अब इन परतों पर ऊपर से थोड़े पीनट बटर भी डाल दें। अच्छी तरह से सारी सामग्रियों से परतों पर लेयरिंग करें।

4. ट्रायफल को कुछ देर के लिए रेफ्रिजरेटर में रख लें और इसी दोरान डार्क चॉकलेट को ग्रेट कर लें। इस ग्रेटेड डार्क चॉकलेट से ट्रायफल डिश को सजाकर चिल्ड सर्व करें।

Related News