24 APRWEDNESDAY2024 11:40:50 PM
Nari

बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी एंड हेल्दी Broccoli Cheese Pizza

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Nov, 2018 01:42 PM
बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी एंड हेल्दी Broccoli Cheese Pizza

पिज्जा देखते ही बच्चों से लेकर बड़ों के मुंह में पानी आ जाता है लेकिन मार्कीट से मिलने वाला पिज्जा सेहत के लिहाज से सही नहीं है। ऐसे में आप घर पर ही आसानी से पिज्जा बनाकर खा सकते है। आज हम आपको ब्रोकली पिज्जा की रेसिपी बताएंदे, जोकि खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी होगा। तो चलिए जानते हैं घर पर पिज्जा बनाने की रेसिपी।

 

सामग्री:
पिज्जा बेस- 1
प्याज- 1
ब्रोकोली- 1,1/2 कप (उबली और कटी हुई)
वर्जिन ऑलिव ऑयल- 1,1/2 टेबलस्पून
नमक- जरूरत अनुसार
शेडडर चीज- 2 कप
लहसुन का पेस्ट- 1 कली
मरिनारा सॉस- 1/4 कप

PunjabKesari

पिज्जा बनाने की रेसिपी:
1. सबसे पहले ओवन को 400 डिग्री सेल्सियस पर प्रहीट करें। तब तक आप प्याज को गोलाई आकार में काट लें।

2. बाउल में 1 1/2 टेबलस्पून वर्जिन ऑलिव ऑयल और लहसुन के पेस्ट को मिक्स करें।

3. फिर इस मिश्रण को पिज्जा बेस पर लगाएं और इसे 10 मिनट तक बेक करें।

4. इसके बाद पिज्जा बेस पर चीज लेयर फैलाएं। फिर इस पर ब्रोकली, नमक और कटे हुए प्याज डालें।

5. अब पिज्जा बेस को ओवन में 15 मिनट तक बेक कर लें। जब चीज मेल्ट हो जाए तो इसे बाहर निकाल लें।

6. ओवन से बाहर निकालने के बाद आप इसे 6 स्लाइस में काट लें।

7. लीजिए आपका पिज्जा बनकर तैयार है। अब आप इसे मरिनारा सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News