24 APRWEDNESDAY2024 11:18:13 PM
Nari

ट्रेंड में आए मैग्नेटिक आईलैशेज, जानिए लगाने का सही तरीका

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 03 Jul, 2019 04:52 PM
ट्रेंड में आए मैग्नेटिक आईलैशेज, जानिए लगाने का सही तरीका

आखों को सुंदर बनाने के लिए लड़कियां अक्सर अपनी आखों पर मसकारा लगाती है, लेकिन मसकारा फंक्शन पर अच्छा नहीं लगता हैं। इसलिए आईलैशेज का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ग्लू के साथ आईलैशेज लगाने में महिलाओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार वह सहीं ढंग से नही लगती है तो कई बार ग्लू ज्यादा या कम लग जाती हैं। अब लड़कियों को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। 

PunjabKesari

जी हां, लड़कियों की इस समस्या को देखते हुए मार्किट में मैग्नेटिक आईलैशेज आ गए है। जिनकी दो स्ट्रिप्स को नैचुरल लैशेज ऊपर व नीचे रखना है और यह लग गए। इनकी संभाल करने से यह काफी लंबे समय तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने से पहले व बाद में हाथ सूखे होने चाहिए। नहाने से पहले इन्हें उतार कर डिब्बे में सुरक्षित रखने की जरुरत होती हैं। 

किस तरह लगाएं मैग्नेटिक आईलैशेज

PunjabKesari

1. अगर आपके पास लैश कर्लर है उससे नैचरल आईलैशेज कर्ल कर ले, क्योंकि मैग्नेटिक आईलैश भी कर्ली होते है। 

2. इन्हें लगाने से पहले नैचुरल आईलैशेज पर मस्कारे का एक कोट जरुर लगा लें। 

3. अगर इन्हे लगाने में दिक्कत हो रही है तो आप लैश एप्लिकेटर की मदद ले सकती हैं। 

4. किट में टॉप व बॉटम अलग अलग आईलैशेज होगें, उसके बाद उन्हें लैश लाइन के पास ले जा कर लगा लें। 

PunjabKesari

5. उसके बाद बॉटम लैशेज को भी लगाएं जब दो कॉटेक्ट में आइगीं तो यह अपने आप लॉक हो जाएगीं। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News