24 APRWEDNESDAY2024 6:53:49 PM
Nari

यहां से लें Living Room Decoration के ढेरों आइडियाज

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 04 Jul, 2018 04:37 PM
यहां से लें Living Room Decoration के ढेरों आइडियाज

लिविंग रूम घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते है। क्योंकि जब भी कोई मेहमान घर में आता है तो उनको लिविंग रूम में ही बैठाया जाता है। सुंदर तरीके से सजा लिविंग रूम घर की डैकोरेशन में चार-चांद लगा देता है। यही कारण है कि हर कोई अपने लिविंग रूम को सुंदर और स्टाइलिश दिखाना चाहता है। अगर आप भी चाहते हैं कि हर कोई आपके लिविंग रूम की तारीफ करें तो यहां से ढेरों आइडियाज लें।  

PunjabKesari

लिविंग रूम में व्हाइट कलर करवा सकते हैं। दीवारों के रंग के साथ मैच करते या फिर किसी भी लाइट कलर के सौफे आप अपने लीविंग रूम में रख सकते हैं। 

PunjabKesari
आपके घर छोटा है तो लिविंग रूम के साथ ही डाइनिंग टेबल भी लगा सकते है। मगर ध्यान रहे कि डाइनिंग टेबल को सौफे के टेबल के साथ मैच करता हुआ टेबल लगाएं। 

PunjabKesari

लिविंग रूम के टेबल पर बहुत सारा सामान ना रखें। आप चाहते तो असली फूलों का एक गुलस्ता रख सकते हैं। ये लीविंग रूम को और अक्ट्रैक्टिव दिखाएगा।

PunjabKesari
यह ब्राइट कलर का वॉल पैटर्न भी आपके लिविंग रूम को काफी मॉडर्न लुक देगा। 
PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News