19 APRFRIDAY2024 6:50:09 AM
Nari

लहंगे या साड़ी के साथ सिलवाएं 10 ट्रेंडी ब्लाउज

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 16 Nov, 2018 10:16 AM
लहंगे या साड़ी के साथ सिलवाएं 10 ट्रेंडी ब्लाउज

अपनी शादी का लहंगा कोई लड़की रेंट पर लेती है तो अपनी पसंद से लहंगा डिजाइन करवाती हैं और उसे अपनी इच्छा से स्टीच करवाती है। भले ही आपका वेडिंग लहंगा काफी अट्रेक्टिव क्यों न हो लेकिन  जब तक उसके साथ ट्रेंडी ब्लाउज कैरी न किया जाए वह प्रोपर ग्रेस नहीं देता। इसलिए वेडिंग लहंगे या साड़ी के साथ ट्रेंडी व यूनिक डिजाइन्स के ब्लाउज ट्राई करें जो आपको गॉर्जियस दिखाने में मदद करेगा। चलिए आज हम आपको 10 ब्लाउज डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप टिप्स ले सकती है।

 

1. सिंपल राउंड नेक ब्लाउज
अगर आप सिंपल ब्लाउज में डिसेंट लुक चाहती है तो राउंड नेकललाइन ब्लाउज ट्राई करें। यह आपके वेडिंग लहंगे या साड़ी के साथ खूब जंचेगा।

PunjabKesari

2. स्ट्रैप ब्लाउज
आप अपने वेडिंग लहंगे के साथ स्ट्रैप शोल्डर वाला ब्लाउज भी सिलवा सकती है जो आपकी सेक्सी लुक देगा। इतना ही नहीं, साड़ी के साथ भी ब्लाउज का यह ट्रेंड चल रहा है। 

PunjabKesari

3. ऑल शियर बेक ब्लाउज डिजाइन्स 
ब्लाउज का फ्रंट हिस्सा आप चाहे जैसा भी रखें लेकिन शियर बेक आपको गर्लिश लुक देगी। शियर ब्लेक ब्लाउज के आइडिया आप बॉलीवुड की कई हसीनाओं से ले सकती है।

PunjabKesari

4. साइड टाई-अप ब्लाउज 
साइड टाई-अप ब्लाउज यानी ब्लाउज के साइड पर बने बो स्टाइल। यह डिजाइनस भी आपको एलीगेंट लुक देगा। 

PunjabKesari

5. पफ स्लीव्स ब्लाउज 
कॉकलेट बेश या फिर वेडिंग में लहंगे के साथ आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती है तो पफ स्लीव्स ब्लाउज ट्राई करें। यह आपको मॉडर्न लुक देगा। 

PunjabKesari

6. डीप वी-नेक ब्लाउज 
डीप वी-नेक ब्लाउज का ट्रेंड भी इन दिनों खूब है जो भले ही सिंपल हो लेकिन सेक्सी लुक देता है। 

PunjabKesari

7. ऑफ शोल्डर ब्लाउज 
करीना कपूर की तरह अपनी शादी के लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई करें जो आपको मॉडर्न लुक देगा। 

PunjabKesari

8. केप स्लीव्स ब्लाउज 
यूनिक व ट्रेंडी फैशन फॉलो करना चाहती है तो शादी के लिए केप स्लीव्स ब्लाउज सिलवाएं। यह आपको काफी गॉर्जियस लुक देगा। 

PunjabKesari

9. हेल्टर नेक ब्लाउज
अगर हेल्टर नेकल ब्लाउज सिलवा रही है तो उसके अपर पार्ट को शियर रखवाएं जो आपको स्टनिंग लुक देगा। 

PunjabKesari

10. टैस्सल ब्लाउज 
अगर लहंगा पर टैस्सल वर्क है तो ब्लाउज भी उसी थीम में सिलवाएं। ब्लाउज के नीचे वाले या उसकी स्लीव्स टैस्सल रखें। 

PunjabKesari

Related News