24 APRWEDNESDAY2024 1:32:17 AM
Nari

Decor Ideas: डार्क के साथ इस तरह करें पेस्टल कलर्स का यूज

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 02 Jan, 2019 03:30 PM
Decor Ideas: डार्क के साथ इस तरह करें पेस्टल कलर्स का यूज

घर की सजावट और इंटीरियर में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग बहुत अहमियत रखते हैं।  जहां गहरे देखने में अच्छे लगते हैं वहीं, पेस्टल यानि लाइट कलर मन को शांति और सुकून पहुंचाते हैं। डार्क कलर के फर्नीचर या फिर दीवारों से ऊब गए हैं तो इनमें स्मार्ट तरीके से लाइट कलर्स को शामिल करके घर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। 

 

फर्नीचर में हो फ्लोरल टच

कमरे की दीवारें अगर डार्क रंग की हैं तो आप कर्टन, सोफा कवर, रग्स, बेड शीट में पेस्टस शेड्स का बाखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें फ्लोरल थीम बेस्ट रहेगा जिसकी मैचिंग आप दीवार के शेड के साथ कर सकते हैं। इसके साथ ही आप लाइट पिंक या फिर व्हाइट कलर के लिली फ्लावर या गुलाब भी अपने इंटीरियर में शामिल कर सकते हैं। 

PunjabKesari, Floral Furniture  image

किचन में इस्तेमाल करें पेस्टल शेड्स

किचन में डार्क रंग का क्रेज कम करने के लिए आप अपने क्राकरी में पेस्टल शेड्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे किचन की ग्रेस पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगी। 

PunjabKesari, Kitchen color image

डेकोरेशन आइट्मस में पेस्टल का जादू 

घर में हर तरफ डार्क शेड है तो आप डैकोरेेशन की आइट्सम में लाइट शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari, lamp image

दो या तीन रंगों का करें मेल

व्हाइट कलर पसंद नहीं करते तो इसके लिए आप पेस्टल शेड्स में 2 या 3 कलर्स का एक साथ इस्तेमाल भी कर सकते हैं। रेन्बो पेटर्न के पिल्लो कवर, बेड शीट्स भी आपके रूम को अच्छी लुक देंगे। 

PunjabKesari, pillow cover image
 

Related News