24 APRWEDNESDAY2024 9:02:38 AM
Nari

Bridal Fashion: मेहंदी के लिए बेस्ट 15 ड्रैसेज

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 26 May, 2019 09:49 AM
Bridal Fashion: मेहंदी के लिए बेस्ट 15 ड्रैसेज

शादी की तरह मेहंदी फंक्शन भी खास होता है जिसपर लड़की दुल्हन की तरह सजना पसंद करती हैं। मगर ब्राइडल व मेहंदी आउटफिट में फर्क होना जरूरी है, ताकि आपको हर लुक एक जैसा न लगे। ऐसे में लड़कियां मेहंदी जैसी फंक्शन के लाइटवेट या कुछ ट्रैडीशनल से डिफरैंट यानी इंडो-वैस्टर्न ड्रैसेज ट्राई करना चाहती हैं, जो उन्हीं शादी वाले लुक डिफरैंट लुक फुल ग्रेस दें। अगर आप भी अपनी मेहंदी पर कुछ डिफरैंट ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ड्रैस आइडिया देंगे जिनसे आप टिप्स ले सकती हैं। 

PunjabKesari

इन मेहंदी ड्रैसेज से टिप्स लेकर आप अपने लिए ट्रैंडी व यूनिक ड्रैस तैयार करवा सकती हैं जिसे देखते ही सभी की निगाहें आप पर धम जाएंगी। चलिए देखते हैं मेहंदी सेरेमनी के ड्रैसेज। 

PunjabKesari

Picture Credit: House on the Clouds 

Tie-dye ग्लैमर के लिए आप इस तरह की डबल शेड्स वाला लहंगा चूज करें। 

PunjabKesari

यूनिक कलर के साथ इंडो-वैस्टर्न ट्विस्ट चाहती हैं तो शिमरी लहंगे के साथ रफ्फल ब्लाउज कैरी करें। 

PunjabKesari

लाइटवेट ड्रैस में फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा भी बेस्ट हैं जिसके साथ मॉडर्न टच ब्लाउज सिलवाएं। 

PunjabKesari

Picture Credit: Hitched and Clicked

सब्यसाची का यह पर्पल गोट्टा वर्क लहंगा भी मेहंदी के लिए बेस्ट है। 

PunjabKesari

Picture Credit: Rahul De Cunha 

रफ्फल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्कर्ट जितना लहंगा ट्राई करें जो आपको कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा। 

PunjabKesari

Picture Credit: Shutter Down 

लहंगे के साथ डिफरैंट स्टाइल यानी बटरफ्लाई पैटर्न वाला ब्लाउज स्टिच करवाएं। 

PunjabKesari

कंफर्ट लुक के लिए रॉयल ब्लू लेकिन गरारा स्टाइल लहंगा स्टिच करवाएं जो काफी डिफरैंट ऑप्शन भी हैं। 

PunjabKesari

हैवी इम्ब्रॉयडर्ड लहंगे के साथ बनारसी प्रिंटेड लहंगा चूज करें तो काफी यूनिक व लाइटवेट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

प्लेन लहंगे के साथ केप स्लीव्स ब्लाउज भी मॉडर्न टच देगा। 

PunjabKesari

Picture Credit: Gautam khullar Photography 

आप चाहे तो मेहंदी सेरेमनी के लिए गोट्टा वर्क लहंगा चूज कर सकती हैं। 

PunjabKesari

आप लैवेंडर कलर में टूले फैब्रिक वाला लहंगा भी चूज कर सकती हैं जो लाइटवेट के साथ गॉर्जियस लुक भी देता है। 

PunjabKesari

आप चाहे तो डीसेंट लुक के लिए शिमरी ब्लाउज के साथ फ्लोरल साड़ी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

डेस्टिनेशन प्री-वेडिंग फंक्शन में आप ऑफ शोल्डर गाउन चूज करें जो आपको यूनिक लुक भी देगा। 

 

Related News