24 APRWEDNESDAY2024 2:28:22 AM
Nari

घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले जान लें ये Traveling Tricks

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Sep, 2018 03:21 PM
घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले जान लें ये Traveling Tricks

जिस तरह की वयस्त जिंदगी हम लोग इन दिनों जा रहे हैं, दिल करता है कि उसमें से कुछ लम्हें चुराकर कहीं दूर निकल जाएं, कहीं वादियों की गोद में, किसी समुद्र किनारे या अपनी किसी पसंदीदा जगह पर। कुछ लोग अपनी वयस्त दिनचर्या से समय निकालकर ऐसा करते भी हैं परंतु कई बार पूरी तैयारी न होने के चलते ट्रिप बोरिंग हो जाता है। यदि आप कुछ ट्रिक्स अपना लें तो आपकी ट्रैवलिंग और भी मजेदार तथा सुकून भरी बन सकती है।
 

ट्रैवलिंग ट्रिक्स
1. यात्रा पर जाने से पहले सामान पैक करते समय अपने कपड़ों को फोल्ड करने की बजाए रोल करके पैक करें क्योंकि रोल किए हुए कपड़ें बैग में कम स्पेस लेते हैं।

PunjabKesari

2. यदि आप बैग में कुछ ऐसा सामान रख रहे हैं, जोकि लीक होकर कपड़ों खराब कर सकता है तो उसे अच्छी तरह सील करें। आप उसे डबल पैकिंग में भी रख सकते हैं।
 

3. आपकी यात्रा भले ही लंबी हो पर कपड़ें कम से कम पैक करें। ऐसे कपड़े लेकर जाए जो जल्दी ड्राई हो सकें, जिन्हें रात में धोकर सुबह तक सुखाया जा सके।
 

4. आपने साथ ले जाने वाले कैश को बैग में अलग-अलग हिस्सों में बांटकर रखें। इससे अगर एक जगह पर चोरी भी हो जाए तो दूसरी जगह के पैसों को इस्तेमाल किया जा सके।
 

5. दूसरों शहरों में अपने खान-पान का खास ध्यान रखें। वहां बाकी स्थानीय लोगों की ही तरह खाएं। घूमने से पहले ही उस शहर के खान-पान के बारे में थोड़ी रिसर्च कर लें, ताकि वहां जाकर आपको कोई प्रॉब्लम न हों। दूसरे शहरों में डिनर्स के बजाए लंच में ज्यादा खाएं। क्योंकि अक्सर विदेशों में लंच की बजाए डिनर मंहगा होता है।

PunjabKesari

6. अपने साथ बहुत सारे प्लास्टिक बैग और न्यूज पेपर्स रखें।  इसके अलावा नई बोलत खरीदने की बजाए एक खाली बोतल अपने साथ लेकर जाएं।
 

7. किसी भी बीमारी पर काबू पाने के लिए अपने पास दवाइयां रखें। डॉक्टर्स द्वारा बताई गई पेन किलर्स, एंटी फंगल क्रीम और एंटी बायोटिक दवाइयां रखना न भूलें।
 

8. अपने बैग में कुछ ऐसे स्नैक्स भी रखें, जो आपकी हल्की-फुल्की भूख को मिटा सकें। उन्हें आप इच्छा होने पर खा सकते हैं।
 

9. फुटविर्यस का चुनाव भी इस प्रकार करें, जिसे आप आप हर ड्रैस के साथ पहन सकें और जो आरामदायक भी हों।
 

10. दूसरों में यात्रा के दौरान अच्छा स्मार्टफोन ऐप डाउनलोड कर लें, ताकि आपके गाइड के पैसे बच जाएं। इसके अलावा आप खुद को गाइड करने के लिए अपनी भाषा में उस देश की कोई किताब भी खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News