23 APRTUESDAY2024 8:58:58 PM
Nari

पहली महिला बटालियन जो केरल के लिए हुए तैयार

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 05 Aug, 2018 01:59 PM
पहली महिला बटालियन जो केरल के लिए हुए तैयार

महिलाएं आजकल सिर्फ परिवार की ही नहीं बल्कि देश की सेवा करने में भी अपना पूरा सहयोग दे रही हैं। खुशी की बात यह है कि केरल पुलिस को 578 सदस्यों वाली पहली महिला बटालियन मिल गई है। इस बटालियन में 44 सदस्यों की एक कमांडो टीम है। 

 

इस खास मौके के लिए केरल पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री पी विजयन ने सलामी ली। इसके साथ ही बटालियन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री को कहा कि भर्ती हुए नए कर्मियों को धर्म निरपेक्षता और महिला सशक्तिकरण का पूरी समर्थन करना चाहिए। 


इसके साथ ही उन्होने कहा कि सरकार लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है। महिलाओं को विशेष भर्ती के बाद इस बल में शामिल किया गया है। इसमें महिलाओं को बेसिक ट्रेनिंग के अलावा कलरिपयट्टू, कराटे, फायरिंग, वीपन्स, योग, ड्राइविंग,सॉफ्ट स्किल्स, फॉरेस्ट,स्विमिंग,फॉरेस्ट ऑपरेशन्स की खास ट्रेनिंग दी गई है। 

 


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News