20 APRSATURDAY2024 11:22:50 AM
Nari

घर की सजावट करते वक्त रखें इन बातों का खास ख्याल

  • Updated: 14 Jul, 2017 12:49 PM
घर की सजावट करते वक्त रखें इन बातों का खास ख्याल

घर को साफ-सुथरा रखना उतना ही जरूरी है जितना खुद की सफाई करना। सारा दिन काम करके घर में आकर थकान उतर जाती है लेकिन अगर घर में गंदगी हो तो बैठने का मन नहीं करता। इसके अलावा अगर घर की सजावट ठीक ढंग से न हुई हो तो देखने में अच्छा नहीं लगता लेकिन कुछ महिलाएं घर में इतना सामान ले आती हैं जिससे घर भरा-भरा लगने लगता हैं। ऐसे में घर की सजावट के लिए कुछ खास गलतियों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है जो अक्सर महिलाएं कर जाती हैं।

फर्नीचर
PunjabKesari
कुछ महिलाओं को आदत होती है कि वे जैसा फर्नीचर दूसरों के घर में देखती हैं वैसा ही अपने घर के लिए भी खरीदना चाहती हैं लेकिन यह जरूरी नहीं कि जो चीज दूसरों के घर में अच्छी लगे वह आपके घर की भी शोभा बढ़ाए। अपने घर की स्पेस के अनुसार ही फर्नीचर का चयन करें ताकि घर भरा-भरा न लगे।
पर्दों के रंग
PunjabKesari
घर में नए पर्दे लगाने के लिए दीवारों के रंग का ध्यान जरूर रखें क्योंकि अगर पेंट और पर्दों के रंग एक-दूसरे से अलग हुए तो सारी शोभा खराब हो जाती है। ऐसे में दीवारों के रंग से मिलते-जुलते पर्दे ही खरीदें।
फालतू चीजें
ज्यादातर महिलाएं मार्किट से उन चीजोें को भी खरीद लेती हैं जिनका घर में कोई इस्तेमाल नहीं होता और सिर्फ सजावट के लिए उन्हें घर पर ले आती हैं लेकिन इन चीजों से एक तो फालतू पैसे खर्च होंगे और घर भी छोटा लगेगा।
सोफे के कुशन
PunjabKesari
टीवी सीरियल्स में जिस तरह सोफे और बैड पर ढेर सारे कुशन पड़े होते हैं, उन्हें देखकर ही महिलाएं भी अपने घर में कुशन ले आती हैं लेकिन सोफे और दीवान पर अतिरिक्ति कुशन होने से सजावट खराब हो जाती है।
 पुराना सामान
घर में कई पुरानी चीजें पड़ी होती हैं जिन्हें फैंकने का मन नहीं करता और महिलाएं उन्हें छत पर या स्टोर में यह सोच कर संभाल लेती हैं कि कभी तो इनका इस्तेमाल होगा लेकिन जब पुरानी चीजों का इस्तेमाल किए साल से ऊपर हो जाए तो उन्हें घर से बाहर निकाल देना चाहिए।

Related News