23 APRTUESDAY2024 8:06:23 PM
Nari

पूरी रात चेहरे पर लगाकर रखें यह सीरम, फिर देखिए कमाल

  • Updated: 23 Jul, 2017 11:46 AM
पूरी रात चेहरे पर लगाकर रखें यह सीरम, फिर देखिए कमाल

होममेड फेस सीरम बनाने के लिए :  चेहरा भले ही कितना ही गोरा क्यों न हो लेकिन जब तक उसपर ग्लो नहीं आता, तब तक चेहरे की खूबसूरती फीकी है। लड़कियां अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट और मार्कीट में मिलने वाली सीरम का इस्तेमाल करती है, जिनमें कई तरह के कैमिकल्स मिले होते हैं जो चेहरे को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते है। ऐसे में आप घर पर बने कैमिकल्स फ्री सीरम का इस्तेमाल करें जिससे चेहरे पर गजब का ग्लो आएगा। आइए जानते है होममेड फेस सीरम बनाने की तरीका।  

 

 सीरम बनाने के लिए जरूरी सामग्री 

गुलाब की पत्तियां 

PunjabKesari
3-4 बड़े चम्मच दूध
1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
2 विटामिन ई कैप्सूल

PunjabKesari
1 चम्मच पैट्रोलियम जैली
5 चम्मच एलोवेरा जैल

 

फेस सीरम बनाने की विधि 

सबसे पहले एक मिक्सी में गुलाब की पत्तियां डालकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को छलनी में छान लें। अब गुलाब की पत्तियों के रस में दूध,  ग्लिसरीन, विटामिन ई कैप्सूल पैट्रोलियम जैली डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को एलोवेरा जैल में मिला लें और फिर से अच्छे से मिक्स करें। फिर इसको सोने से पहले चेहरे और हाथों पर लगाएं और पूरी रात ऐसे ही लगा रहने दें। इससे चेहरे पर गजब का ग्लो आएगा और चेहरे की रंगत निखर जाएगी। 
 

Related News