20 APRSATURDAY2024 11:41:35 AM
Nari

इन 8 आतंकवादियों से फिल्म इंडस्ट्री को बचाना है- कंगना रनौत

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Sep, 2020 10:23 AM
इन 8 आतंकवादियों से फिल्म इंडस्ट्री को बचाना है- कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कोई भी मुद्दा हो वह अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। एक बार फिर कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बाॅलीवुड इंडस्ट्री को आतंकियों से बचाना चाहिए। 

PunjabKesari

कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'हमें विभिन्न आतंकवादियों से इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है। जैसे नेपोटिज्म आतंकवाद, ड्रग माफिया आतंकवाद, लिंगभेद आतंकवाद, धार्मिक और क्षेत्रीय आतंकवाद, विदेशी फिल्मों का आतंकवाद, पाइरेसी आतंकवाद, मजदूरों के शोषण का आतंकवाद, टैलेंट शोषण आतंकवाद।' 

 

PunjabKesari

 

इससे पहले कंगने ने देश में एक अच्छी फिल्म सिटी बनाने को लेकर किए गए योगी आदित्यनाथ के फैसले की सहारना की थी। कंगना ने ट्वीट कर लिखा था, 'योगी आदित्यनाथ जी की ओर से किए इस ऐलान की मैं सराहना करती हूं। हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई रिफॉर्म्स की जरूरत है। सबसे पहले को हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जरूरत है जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाए। हॉलीवुड को भी इससे फायदा मिल सके। एक इंडस्ट्री लेकिन कई फिल्म सिटी।'

 

PunjabKesari

Related News