25 APRTHURSDAY2024 1:43:46 AM
Nari

कंगना ने घटाया 10 दिन में 5 किलो वजन, कांस में यह ड्रेस पहनकर करेगी धमाल

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 16 May, 2019 02:04 PM
कंगना ने घटाया 10 दिन में 5 किलो वजन, कांस में यह ड्रेस पहनकर करेगी धमाल

बॉलीवुड की क्वीन 'कंगना रनौत' इन दिनों अपनी फिल्म पंगा और 'कांस फिल्म फेस्टिवल' के लाइमलाइट में हैं। चलिए पहले बात करते हैं उनकी फिल्म पंगा की जिसमें वह कबड्डी प्लेयर के रोल में नजर आएंगी जिसके लिए उन्होंने पहले अपनी वजन खूब बढ़ाया था लेकिन अब वह उसे तेजी से घटाने में जुटी हैं, जिसका एक कारण कांस फेस्टिवल भी है। जी हां कांस में एकदम फिट एंड फाइन दिखने के लिए कंगना खूब पसीना बहा रही है लेकिन आपको सुनकर हैरानी होगी कि कंगना ने वेट लॉस के लिए इतनी मेहनत की है कि उन्होंने महज 10 दिनों में 5 किलो वजन कम कर लिया है। जैसे कि हममे बताया कि इतनी मेहनत कान के रेड कार्पेट के लिए हो रही है। इसकी एक झलक कंगना के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली है, जहां कंगना की टीम ने उनकी पहले और बाद की तस्वीरें शेयर की हैं।

PunjabKesari, Kangana ranaut
क्वीन के फिटनेस ट्रेनर बने योगेश भटेजा वजन कम करने में उनकी मदद कर रहे हैं। फिटनेस ट्रेनर योगेश ने कहा, 'कंगना को फिल्म पंगा के लिए वजन बढ़ाना था। ऐसे में उन्हें ज्यादा हाई कैलरी वाली चीजें डाइट में शामिल करनी थीं। उनके लिए ये इतना आसान नहीं था क्योंकि वजन घटाने के लिए सीधे कैलरी कम करनी है। 'पंगा' की शूटिंग खत्म करने के बाद कंगना ने दिन में दो बार वर्कआउट किया, जब जाकर कंगना ने 10 दिन में ये टार्गेट हासिल किया।'

PunjabKesari, kangana lost weight
कांस के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं क्वीन कंगना 

कांस फेस्टिवल में कंगना पहनेगी ट्रडीशनल ड्रेस

चलिए अब बताते हैं कि कंगना कांस में जाने के लिए क्या खास प्लानिंग कर रही हैं। इस बार वह रेड कार्पेट पर कोई हेवी गाऊन नहीं बल्कि ट्रडीशनल परिधान साड़ी में नजर आएंगी। अपने इस लुक के बारे में बात करते हुए कंगना ने एक एक नामी वेबसाइट से कहा, 'मैं जो कपड़े पहनूंगी उसमें ड्रामा होगा। एक भारतीय एक्टर होने के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि मैं हमारे बुनकरों को बढ़ावा दूं और ऐसे कपड़े पहनूं जो हमारी समृद्ध विरासत को दिखाए। मैं और मेरी स्टाइलिस्ट एमी पटेल हफ्तों से इस पर दिमाग लगा रहे हैं.। हम फाल्गुनी और शेन पीकॉक के साथ मिलकर एक साड़ी डिजाइन कर रहे हैं। इसका मकसद भुला दी गई बुनाई की कला को सामने लाना है, ताकि दुनिया हमारे रिच फैब्रिक और संस्कृति के बारे में जान सकें।'


 

Related News