18 APRTHURSDAY2024 8:14:54 AM
Nari

खाने से नहीं, इस मशरूम को छूने से ही हो सकती है यह खतरनाक बीमारी

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 08 Oct, 2019 01:08 PM
खाने से नहीं, इस मशरूम को छूने से ही हो सकती है यह खतरनाक बीमारी

कुकुरमुत्ता या मशरुम जो कि एक तरह के कवक ( फंगस ) का रुप होता है। यह सेहत के लिए जितने पौषिक माने जाते है उतना ही सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकते है। एशियाई देशों जैसे की जापान, ऑस्ट्रेलिया व कोरिया में पाए जाने वाले लाल रंग के कवक यानि की मशरुम को खाना तो दूर की बात छूने से ही व्यक्ति बीमारी पड़ सकता हैं। यह मशरुम काफी जहरीला होता है। 

PunjabKesari,nari

जापान में कई लोग गंवा चुके है अपनी जान

मीडिया जानकारी के अनुसार जापान व दक्षिण कोरिया में इस मशरुम के कारण कई लोगों की जान जा चुकी हैं। वहां के लोगों ने पुरानी चिकित्सा की औषधि समझते हुए चाय में मिलाकर पी लिया था, जिसके कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई थी।

PunjabKesari,nari

दिमाग को पहुंचता है नुकसान

जेम्स कुक विश्वविद्यालय की रिसर्च के अनुसान यह एक ऐसा कवक है जिसका जहर त्वचा के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। इस छूते ही पूरे शरीर में सूजन हो जाती है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह इतना जहरीला है कि इसे खाने से आर्गन फेल हो जाते है व इंसान के अंग काम करना बंद कर देते है। इतना ही नही ब्रेन डैमेज यानि दिमाग को भी नुक्सान पहुंचता हैं।
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News