25 APRTHURSDAY2024 10:12:38 AM
Nari

जोजोबा ऑयल से यूं करें मेकअप साफ

  • Updated: 12 Nov, 2016 06:02 PM
जोजोबा ऑयल से यूं करें मेकअप साफ

मेकअप लगाने के बाद इसे उतारने की भी टेंशन रहती है ताकि चेहरे पर किसी तरह मेकअप के कारण कोई साइड इफैक्ट न हो। आपकी इस परेशानी को हल करने के लिए हम घर पर ही जोजोबा मेकअप रिमूवर बनाने की आसान विधि बता रहे हैं। जिससे आर आसानी से फैस साफ कर सकते हैं। 


 जोजोबा ऑयल

जोडोबा ऑयल का इस्तेमाल बहुत से मेकअप प्रॉडक्ट में किया जाता है। यह स्किन के लिए बहुत अच्छा है। बाजार के मंहगे प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने की बजाए घर पर आसानी से मेकअप रिमूवर बनाया जा सकता है। आइए जाने इसे बनाने का तरीका...


सामग्री

- 1 चम्मच जोजोबा ऑयल
- 1 चम्मच गुलाब जल


बनाने का तरीका

इन दोनों को मिलाकर कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं। इससे मेकअप आसानी से उतर जाएगा। इसके इस्तेमाल से त्वचा में निखार आ जाता है और किसी भी तरह को साइड इफैक्ट भी नहीं होता। 

Related News