16 APRTUESDAY2024 10:28:48 AM
Nari

Travel Time: जयपुर फेस्टिवल में इस बार जमकर उठाएं इन 5 खास चीजों का मजा

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 20 Jan, 2019 12:36 PM
Travel Time: जयपुर फेस्टिवल में इस बार जमकर उठाएं इन 5 खास चीजों का मजा

भारत में लिटरेचर फेस्टिवल को बहुत महत्ता दी गई है। इस देश के अलग-अलग हिस्सों में इस फेस्टिवल को कई तरीके से मनाया जाता है। अगर आप भा इसमें भाग लेना चाहते हैं तो जयपुर आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। इस बार 24 जनवरी को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल शुरू होगा और हर बार की तरह दुनियाभर से लोग इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने क लिए आते हैं।
आप को बता दें की यह पांच दिन तक चलेगा और यहां पर महान साहित्यकार आएंगे। तो चलिए जानते हैं इसका कुछ खास बातें।

 

फेस्टिवल में लगेगी मार्केट 

जयपुर के लिटरेचर फेस्टिवल मे एक शानदार मार्केट लगता है। यहां पर दुनियाभर के बहुत से कारीगर और शिल्पकार अपनी रचनाओं की प्रदर्शनी लगाते हैं। यहां पर आप गहनों से लेकर कपड़े तक भी खरीद सकती हैं जो बहुत हा खूबसूरत होते हैं। इसके अलावा खरीदने के लिए बहुत सा चीजें होती हैं।

PunjabKesari, Jaipur Literature Festival market

खाने की खास चीजें

अगर आप खान- पान का ज्यादा शौक रखते हैं तो यह फेस्टिवल आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपको अच्छी शाॅपिंग के साथ खाने के लिए भी बहुत कुछ मिल जाएगा। यहा पर बहुत से राजस्थानी पकवान भी मिलेंगे।

PunjabKesari, Jaipur Literature Festival food

साहित्यकारों से मिलने का मौका 

इस फेस्टिवल में दुनियाभर के कई मशहूर साहित्यकार आएंगे, जिनकी रचनाओं को सुन सकती हैं। इसके अलावा आपको उनसे मिलने का भी अच्छा मौका मिलेगा। आप महान साहित्यकारों के साथ मिल सकते हैं।

PunjabKesari, Jaipur Literature Festival writers

जयपुर में मस्ती करने का मौका

अगर आप जयपुर आने का प्लान कर रहें हैं तो यहां पर जरूर आएं, क्योंकि इस फेस्टिवल का आप खूब आनंद ले सकते हैं। 

 

जवाहर कला केंद्र व अंबर किले में होगा इवेंट्स

राजस्थान टूरिज्म यहां पर कई तरह के इवेंटस आयोजित करवाते हैं। इस बार यह इवेंट्स जवाहर कला केंद्र और अंबर किले में होंगे। इसके अलावा यहां पर कुकिंग स्किल्स के लिए भी एक इवेंट कराया जाएगा। अगर आप भी कुकिंग के शौकिन हैं तो इस इवेंट का खूब आनंद ले सकते हैं।

PunjabKesari, Jawahar Arts Center

Related News