25 APRTHURSDAY2024 8:34:48 AM
Nari

Fashion 2019: 10 Bridal लहंगों का रहेगा क्रेज, फैशन में रहेगा Gota Patti

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 14 Feb, 2019 01:08 PM
Fashion 2019: 10 Bridal लहंगों का रहेगा क्रेज, फैशन में रहेगा Gota Patti

वेडिंग लहंगे में आजकल काफी वैरायटी देखने को मिलती हैं। दुल्हनें अपनी शादी के लिए ऐसे लहंगे पसंद कर रही है, जो ट्रैंडी होने के साथ उन्हें मॉडर्न ब्राइडल लुक भी दे। डिजाइनर के साथ अगर लहंगे के कलर भी ट्रैंडी हो तो बात ही कुछ अलग हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अटरेक्टिव डिजाइन दिखाएंगे जो आप ट्राई करना जरूर पसंद करेंगी।

 

Asymmetric scallops with a thin gota border

आप लाल स्कैलप्ड लेहेंगा ट्राई कर सकती है जिसमें छोटे और बड़े क्कैलप्स का ऑप्शन भी आपको मिल जाएगा। छोटे स्कैलप्स डिफरेंट लुक देते है जो दूर से ही अटरेक्ट करते है।

PunjabKesari, Bridal Lengra image

 

PunjabKesari

 

Ivory Lehenga with a scalloped border in layers

हाथी के दांत से सजा लंहगे का बॉर्डर बिल्कुल ही अलग लुक देता है। इससे आप क्लासी लुक पा सकती है। 

PunjabKesari
Picture cradit: Cineque Photography

PunjabKesari

 

The perfect play of pink and red with some scallops

गुलाबी और लाल रंग के स्कैलप्ड एज लंहगे को पहनकर आपका रंग खिल जाएगा। यह पहन के आप वाहवाही पा सकते है।

PunjabKesari
Picture Cradit: The Chesscake Project

PunjabKesari

 

Double the scallops, double the charm!

शादी में मेंहदी वाले फंक्शन के लिए आप इस तरह का पीले रंग का स्कैलप्ड लेहेंगा पहन सकती है। इसके दुप्पटें में भी कापी ट्रैंडी वर्क किया हुआ है।

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Scalloped lehengas

शादी में परफेक्ट फोटो के लिए आप ऐसा लंहगा ट्राई जरूर करें। ये ज्यादा हेवी नहीं होता और अटरेक्टिव लुक भी देता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

Scallops accompanied by ruffles

किनारें पर हरे कलर की स्कैल्पड लंहगे को पहनकर दुल्हन सबका दिल जीत लेती है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

Simply Scalloped

simply scalloped hems से दुल्हन का लंहगा बहुत इंप्रेसिव लुक दे रहा है। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

Flaunt lehengas

इसके लंहगे की खास बात है कि यह फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट लुक दे सकता है। यह फ्लॉन्ट मुवमेंट के साथ बहुत अच्छी लगेगी।

PunjabKesari

 

Scalloped lehenga edgings

सादे और सिंपल स्कैलप्ड लंहगे के अलावा, आप पहले से ही स्कैलप्ड बॉर्डर को ट्राई कर सकती है जैसा इन्होंने किया

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

Maller scallops Lehengas

इन रियल ब्राइडज ने भी अपने शादी के लिए स्कोलोपेड लेहेंगा चुना लेकिन इन्होंने छोटे और सिंपल स्कैलप्स ट्राई किये है।
PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News