19 APRFRIDAY2024 11:56:25 AM
Nari

IFFI 2019: बॉलीवुड के 'रोबोट' और 'शहंशाह' को किया गया सम्मानित

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 21 Nov, 2019 03:10 PM
IFFI 2019: बॉलीवुड के 'रोबोट' और 'शहंशाह' को किया गया सम्मानित

बीती रात गोवा में इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल का पहला समारोह हुआ। इस इवेंट बहुत से सेलेब्स शामिल हुए। बॉलीवुड स्टार्स एक से बढ़कर एक आउटफिट में स्पॉट हुए। मगर इस अवार्ड में आउटफिट से ज्यादा लोगों की नजर सिर्फ बॉलीवुड के 'रोबोट' और 'शहंशाह' पर ही टिकी थी। अब ऐसा तो होगा ही क्योंकि इस इवेंट में बॉलीवुड के रोबोट यानी रजनीकांत को आइकॉन ऑफ गोल्डन जुबली अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यही-नहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी एक अवार्ड से नवाजा गया। 

PunjabKesari

बतादें कि  हर साल की तरह इस साल भी ये फेस्टिवल 9 दिन तक लगातार चलता रहेगा । साथ ही में इस बार फिल्म फेस्टिवल के दौरान 76 देशों की 200 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस इवेंट को कोई और नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट कर रहे है। रजनीकांत को यह अवार्ड उनके तेलगु, तमिल व हिंदी फिल्मों के लिए दिया गया है। वही अमिताभ बच्चन को हिंदी फिल्मों के लिए अवार्ड दिया गया है। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News