19 APRFRIDAY2024 10:23:22 AM
Nari

अगर आपके बाल भी है यामी की तरह छोटे तो ट्राई करें ये 6 हेयरस्टाइल

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 07 Sep, 2018 11:53 AM
अगर आपके बाल भी है यामी की तरह छोटे तो ट्राई करें ये 6 हेयरस्टाइल

यामी गौतम बॉलीवुड की सबसे क्यूट व खूबसूरत एक्ट्रैस में से एक हैं। इन दिनों यामी अपने नए लुक को लोकर खूब चर्चा में हैं। दरअसल, कुछ समय पहले यामी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'उरी' के किरदार के लिए नया हेयरकट करवाया। उन्होंने अपने लंबे बालों को कटवाकर बॉब कट करा लिया हैं जो उनपर सूट भी काफी कर रहा हैं।

 

भले ही यामी के बाल छोटे हो गए हो लेकिन उनका हर बार बालों के साथ नया एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहा हैं। जिन लड़कियों के बाल छोेटे होते है वो अक्सर कोई हेयरस्टाइल बनाते समय कई बार सोचती है क्योंकि छोटे बालों में कोई अच्छा हेयरस्टाइल बनाना काफी मुश्किल होता है। दूसरा हर जगह एक ही हेयरस्टाइल बोरिंग लगने लगता है। ऐसे में आप यामी के हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती है जो उन्हें छोटे बालों में भी काफी स्टनिंग दिखाते हैं। आइए देखते है यामी के हेयरस्टाइल जिन्हें आप भी आसानी से कर सकती हैं ट्राई। 

PunjabKesari

अगर आपके बाल यामी ती तरह छोटे है तो हर बार उनको नया लुक देने की कोशिश करे। यामी की तरह बालों को बिल्कुल स्ट्रेट करें। 

PunjabKesari

अगर आप स्ट्रेट बाल नहीं ट्राई करना चाहती तो हेयरस्टाइल ट्राई करें। यामी की तरह साइज के फ्रंट बालों को लेकर फ्रेंच बनाए जो काफी ट्रैंडी हेयरस्टाइल है और आपको गर्लिश लुक भी देगा। 

PunjabKesari

इसके अलावा अपने बालों हल्का वेवी रख सकती हैं। जी हां, बॉब कट में हल्का वेव्स काफी अच्छा लगता है और सेक्सी लुक देता है। 

PunjabKesari

हॉफ बन का ट्रैंड भी इन दिनों लड़कियों में खूब हैं। अगर आपके बाल छोटे है तो क्या हुआ यामी की तरह फ्रंट हेयर लेकर उनका छोटा सा जूड़ा बनाए और बाकी के बालों को खुला रखें। 

PunjabKesari

हेयर जेल के जरिए यामी की तरह अपने बॉब कट को रेट्रो लुक दे सकती है। 

PunjabKesari

गर्लिश हेयरस्टाइल चाहती है तो यामी की तरह अपने सेंटर वाले बालों की फ्रेंच बनाई और उन्हें पीछे की तरफ पिनअप करें।

PunjabKesari

छोटे बालों में साइड हेयर किए हुए भी काफी अच्छे लगते है जिन्हें आप हल्का कर्ली लुक दे सकती हैं। 
 

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News