16 APRTUESDAY2024 11:26:14 AM
Nari

चेहरे पर चाहिए दुल्हन जैसा निखार तो यूं बनाकर लगाएं फेस पैक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 14 Jan, 2021 11:26 AM
चेहरे पर चाहिए दुल्हन जैसा निखार तो यूं बनाकर लगाएं फेस पैक

बेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लड़कियां पार्लर जाकर फेशियल करवाती हैं, ताकि उनके चेहरे पर दुल्हन जैसा निखार आए। मगर ऑफिस या किसी वजह से आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो आप घर पर भी दुल्हन जैसा निखार पा सकती हैं, वो भी बिल्कुल फ्री। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे फेस मास्क के बारे में बताएंगे, जिससे आप घर पर ही पार्लर जैसा ग्लो पा सकती हैं।

पैक बनाने के लिए सामग्री:

दही - 1 टीस्पून
बेसन - 1 टीस्पून
कसूरी या गांठ वाली हल्दी - चुटकीभर

PunjabKesari

बनाने का तरीका

सबसे पहले बाउल में इन तीनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें और 1-2 मिनट के लिए रख दें। अगर आपके घर में दही नहीं है या आपको यह सूट नहीं करती तो आप कच्चा दूध भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका

चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह धोएं। फिर पैक से चेहरे की 1-2 मिनट मसाज करने के बाद पैक को लगा रहने दें। 10-15 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा साफ कर लें।

PunjabKesari

क्यों हैं फायदेमंद?

यह स्किन को गहराई से साफ करता है और धूल मिट्टी को बाहर निकालता है। साथ ही इससे त्वचा में नमी भी बनी रहती है, जिससे आप कई ब्यूटी प्रॉब्लम्स से बचे रहते हैं।

ध्यान रहें कि इस पैक को लगाने के बाद गर्म पानी से चेहरा न धोएं। इससे आपकी स्किन काली पड़ने लगेगी।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News