18 APRTHURSDAY2024 12:46:42 PM
Nari

प्री स्कूल जा रहा है बच्चा तो उन्हें सीखाएं यह 8 आदतें

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 26 Jun, 2019 12:25 PM
प्री स्कूल जा रहा है बच्चा तो उन्हें सीखाएं यह 8 आदतें

आज पेरेंट्स चाहते है कि उनके बच्चे छोटी उम्र में ही ज्यादा से ज्यादा सीख लें। वह दूसरों के बच्चों से हमेशा आगे रहे, इसलिए वह उन्हें छोटी उम्र में ही प्ले वे स्कूल में डाल देते है। ताकि वह वहां पर बाकी बच्चो के साथ रह कर कुछ नया सीख सकें, लेकिन यह हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि बच्चों के लिए उनका पहला स्कूल घर होता हैं। यहां पर वह अपने पेरेंट्स व फैमिली से काफी कुछ सीखते हैं। उससे भी ज्यादा जरुरी है कि  प्री स्कूल जाने से पहले वह कुछ बातें घर से ही सीख जिससे की उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़ें।

PunjabKesari

आईए जानते है कि वह कौन सी बातें है जो कि बच्चों के लिए सीखनी जरुरी होती हैं। 

1. रोज के काम आने वाली छोटी छोटी बातें जैसे की नाक पोंछना, लंच बॉक्स खोलना, बैग बंद करना व खोलना, खांसी करते हुए मुंह  पर हाथ रखना। 

2. उन्हें सुबह उठ कर खुद टॉयलेट सीट पर बैठना सीखाएं, जिससे की वह स्कूल जा कर खुद टॉयलेट जा सकें। उन्हें सिखाएं कि अगर उन्हें बाथरुम जाना है तो वह किस तरह से बताएं, न की हर बार बीच में कर दें। 

3. उन्हें खेलने के बाद खुद अपने खिलौने सहीं जगह पर रखना सीखाएं। 

PunjabKesari

4. उन्हें पार्क में ले जाएं ताकि वह दूसरे बच्चों के साथ आसानी से घुल मिल सकें। उन्हें बड़ों का सम्मान करना सीखाएं। 

5. उन्हें अगर किसी चीज की जरुरत है तो वह किस तरह से उसकी डिमांड करें। 

6. स्कूल जाने से पहले उन्हें घर पर थोड़ा बहुत पढ़ना सीखाएं, उन्हें स्कूल जाने के लिए तैयार करें। उन्हें समझाएं स्कूल क्या होता हैं। 

7. उन्हें अपना नाम, घर का पता, अभिभावकों का नाम, फोन नंबर जरुर याद करवाएं। 

8. उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताएं, किस तरह से वह अंजान लोगों से दूर रहे। 
 

Related News