25 APRTHURSDAY2024 11:21:18 PM
Nari

विटामिन्स की कमी के 5 बड़े लक्षण, क्या आपने किया गौर

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 28 Jan, 2017 02:12 PM
विटामिन्स की कमी के 5 बड़े लक्षण,  क्या आपने किया गौर

विटामिन्स की कमी के लक्षण :  शरीर के अच्छे विकास के लिए विटामिन कापी महत्तपूर्ण योगदान निबाते है। इसलिए तो डॉक्टर विटामिन्स से भरपूर चीजों का सेवन करने की सलाह देते है। अगर कभी शरीर में जरूरी विटामिन की कमी होने लगे तो शरीर पहले ही कुछ संकेत देने लगता है, जिसको समय रहते न समझा जाए तो शरीर को कई तरह से हानि हो सकती है। साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी में कई दिक्कतें आ सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सिग्नल्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें हमारा शरीर विटामिन्स की कमी के कारम देने लगता है।

 


1. मुंह के कोनों में दरारें पड़ना

शाकाहारी लोगों में यह समस्या आम होती है। यह लक्षण नियासिन (बी 3), राइबोफ्लेविन (बी 2), और बी 12, आयरन, ज़िंक, और विटामिन बी की कमी के कारण दिखाई देता है। इसलिए इससे बचने के लिए टमाटर, मूंगफली, और फलियां आदि खाएं।  

 

2. चेहरे पर लाल दाने या बालों का झड़ना

जब शरीर में बायोटिन (बी 7) की कमी होने लगे तो यह लक्षण अक्सर दिखाई देने लगता है। इससे बचने के लिए पके हुए अंडे, एवोकैडो, मशरूम, फूलगोभी, सोयाबीन, नट्स, केले आदि का सेवन करें।

 

3. सफेद एक्ने 

ऐसा फैटी एसिड और विटामिन ए और डी की कमी से होता है। इससे बचने के लिए ट्रांस वसा का सेवन कम करें और और स्वस्थ वसा में वृद्धि करें। 

 

4. हाथ, पैर में झुनझुनी होना

यह अक्सर विटामिन बी की कमी के कारण होता है। इसकी कमी से तनाव, एनीमिया, थकान, और हार्मोन असंतुलन आदि की कई समस्याएं आ सकती है। इससे बचने के लिए हरे पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, सेम आदि का सेवन करें।  

 

5. मांसपेशियों में ऐंठन

पैर की उंगलियों, पैरों के पीछे की ओर दर्द व ऐंठन मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटैशियम की कमी के कारण होत है। इससे बचने के लिए केले, बादाम, अखरोट, चेरी, सेब, अंगूर, ब्रोकली आदि का सेवन करें। 

 

Related News