19 APRFRIDAY2024 11:35:20 AM
Nari

रद्दी न समझें प्लास्टिक बोतल, बनाएं क्रिएटिव चीजें

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 28 Sep, 2018 12:03 PM
रद्दी न समझें प्लास्टिक बोतल, बनाएं क्रिएटिव चीजें

सभी के घरों में लगभग प्लास्टिक की पुरानी बोतले और केन पड़े होते हैं जिन्हें रद्दी समझकर कबाड़ में फैंक दिया जाता है लेकिन क्या आप जानते घर की यहीं रद्दी चीजें डैकोरेशन के लिए काफी काम आ सकती है। 

 

 

जी हां, प्लास्टिक की बोतल या केन से कई क्रिएटिव चीजें जैसे बर्ड फिडर, फ्लॉवर पॉट या हैगिंग बनाए जा सकते हैं। इनकी खासियत है कि इससे घर की डैकोरेशन भी हो जाएगी, दूसरा खर्चा भी कम आएगा। तो चलिए देर किस बात की है आप भी अपनी क्रिएटिविटी के लिए पुरानी बोतलों और केन्स का इस्तेमाल करें। 


PunjabKesari

प्लास्टिक की बोलत को सेंटर से कटिंग करके उन्हें अपनी पसंद के हिसाब से पेंट करें। फिर इसे बर्ड फिडर की तरह घर के आंगन में लटका दें। 

PunjabKesari

प्लास्टिक बोतलों को कटिंग करके उन्हेें पेंट करें फिर इनमें फ्लॉवर्स लगाए और घर के टेबल पर सजाए। 

PunjabKesari

प्लास्टिक केन को उल्टा करके इसपर फेस बनाए। फिर इन्हें किसी भी दीवार पर पॉट की तरह हैंग करें। 

PunjabKesari

Picture credit: Crafis by Gmada

प्लास्टिक बोतलों को कटिंग करें। फिर इनसे फेयरी हाउस बनाए और घर की डैकोरेशन में इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

आप शैंपेन की बोतल को पेंट करके उन्हें मार्कीट से मिलने वाली डैकोरेट एक्सेसरीज के सजाए और शोपीस की तरह डाइनिंग रूम या बैडरूम में रखें।  
 

PunjabKesari

शैंपेन की बोतल अपनी पसंद की आकृति बनाए और रस्सी की मदद से उनके टॉप पर बो बनाएं। 

PunjabKesari

शैंपेन बोतल को पेंट करके उसे लेस की मदद से डैकोरेट करें। 

PunjabKesari

इस तरह पोल्का डॉट्स भी बोतल को अट्रैक्टिव शोपीस में बदल सकते हैं। 

PunjabKesari

क्ले की मदद से प्लास्टिक की बोतल को बेलर्रिना शेप में बदले और उसे घर में शोपीस की तरह सजाए। 

PunjabKesari

थ्रैड की मदद से बोलत को अच्छे से कवर करें। फिर उसपर फैब्रिक से बने फ्लॉवर्स लगाए। 

Related News