24 APRWEDNESDAY2024 1:08:40 AM
Nari

DIY Ideas: बेकार पड़े Tin Barrel को फेंके नहीं, डैकोरेशन के लिए करें रियूज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Feb, 2021 12:36 PM
DIY Ideas: बेकार पड़े Tin Barrel को फेंके नहीं, डैकोरेशन के लिए करें रियूज

टिन बैरल (Tin Barrel) का काम खत्म होने के बाद अक्सर लोग उसे बेकार समझकर फेंक देते हैं या कबाड़ में बेच देते हैं जबकि इसके रियूज करके घर को सजाया जा सकता है। चूंकि स्टील जल्दी खराब नहीं होता इसलिए आप इसपर कलर करके इन्हें सजावट के लिए यूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

जी हां, स्टील के इस ड्रम को बेकार मानकर फेंकने की जगह दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। अपने इस आर्टिकल में हम आपको पुराने टिन ड्रम को दोबारा यूज करने के बेहरतीन आइडियाज देते हैं, जिसे देखने को बाद आप भी इसे फेंकने का ख्याल छोड़ देंगे।

PunjabKesari

आप इसका रियूज करके अपने गार्डन या डाइनिंग एरिया के लिए सुदंर ड्रम सोफा सेट, टेबल आदि बना सकते हैं।

PunjabKesari

पुराने टिन का इस्तेमाल आप गार्डन डैकोरेशन या पौधे लगाने के लिए भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

पुराने टिन से आप बच्चों के खिलौने या कोई भी एक्स्ट्रा सामान रखने के लिए दराज वाली अलमारी बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

कमरे की डैकोरेशन के लिए आपको महंगे ड्रैसिंग टेबल, फ्लॉवर टेबल खरीदने की जरूरत नहीं। पुराने टिन आपकी इस मुश्किल को आसान कर देंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

वाइन टेबल बनवाने के लिए भी आप पुराने टिन का यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

टिन बैरल से बनवाएं स्टाइल सोफा

PunjabKesari

महंगे डस्टबिन खरीदने की बजाए आप टिन बैरल को इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जो जल्दी खराब भी नहीं होंगे।

PunjabKesari

किचन के लिए महंगे सिंक खरीदने की बजाए टिन बैरल का स्टामर्टली इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

Under the Desk Storage Unit

PunjabKesari

Related News