25 APRTHURSDAY2024 5:06:29 PM
Nari

छोटे-छोटे टिप्स पैरों की टैनिंग आसानी से करेंगे दूर

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 09 Sep, 2018 01:18 PM
छोटे-छोटे टिप्स पैरों की टैनिंग आसानी से करेंगे दूर

घर से बाहर निकलते समय हम लोग चेहरे पर मॉइश्चराइजर या फिर सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलते। चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने और बाहरी प्रदूषण से अपना बचाव रखने के लिए यह बहुत जरूरी है। वहीं, हाथों-पैरों की स्किन को कुछ लोग नजरअंदाज कर देते हैं। जिससे पैरों में टैनिंग हो जाती है, धीरे-धीरे एड़ियां भी फटनी शुरू हो जाती हैं। कभी-कभार पैडी क्योर करवा लेने से पैरों का कालापन,फटी एड़ियों से छुटकारा,पैरों के निशान गायब नहीं होते। ऐसे में हफ्ते में 2 से 3 बार घरेलू टिप्स अपनाने से फायदा रहता है।

 

1. पैरों का कालापन दूर
शहद, अंडे का सफेद भाग, ग्लिसरीन और बाजरे के आटे का पैक पैरों पर लगाएं। 

PunjabKesari

2. फटी एड़ियों से छुटकारा
जैतून के तेल में सेंधा नमक मिलाकर एड़ियों की मालिश करें। 

PunjabKesari

3.पैरों के निशान साफ
आलू या नींबू के छिलकों को पैरों पर रगड़े। 

PunjabKesari

4. पैरों की स्किन सॉफ्ट
संतरे के छिलके का पाउडर और दूध मिक्स करके पैरों पर लगाएं। 

PunjabKesari

5. टैनिंग होगी दूर
टमाटर का रस पैरों पर रगड़ें और 20-25 मिनट बाद गुलाबजल से साफ करें। 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News