25 APRTHURSDAY2024 8:31:01 AM
Nari

टिशू पेपर से खुद बनाएं रंग-बिरंगी Ballerina और सजाएं अपना घर

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 17 Jul, 2018 11:27 AM
टिशू पेपर से खुद बनाएं रंग-बिरंगी Ballerina और सजाएं अपना घर

घर की सजावट के लिए लोग न जाने क्या कुछ नहीं करते। घर में मंहगे से महंगे शोपीसेज लेकर आते है, ताकि उनका घर खूबसूरत लगे लेकिन इन सब में पैसा भी खूब सारा खर्च होता है और इन शोपीसेज का जल्दी टूटने के डर भी बना रहता है। इसलिए सबसे अच्छा आइडिया है कि आप घर की बेकार पड़ी चीजों से डैकोरेशन का सामन बनाए। इससे आपको दो फायदे है एक तो आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा, दूसरा आपका खर्चा भी कम होगा और घर को खूबसूरत दिखाने में मदद भी होगी। 

 

हैंगिंग वाली चीजें घर की डैकोरेशन में चार चांद लगा देती है तो क्यों न इस बार डांसिंग बैलेरीना की मदद से घर को अट्रैक्टिव दिखाया जाए। आज हम आपको टिशू पेपर की मदद से डांसिंग बैलेरीना बनाने का आसान तरीका बताएंगे, जिन्हें आप हैगिंग की तरह घर के दरवाजे या खिड़कियों पर लटका सकते है और घर को यूनिक दिखा सकते है। 

PunjabKesari


बैलेरीना बनाने का सामान
- टिशू पेपर ( व्हाइट और पसंदीदा कलर)
- तांबे की बारीक तार 
- कैंची 
- धागा 

PunjabKesari

Picture Credit:stariy Chemodan

बैलेरीना बनाने की विधि
1. सबसे पहले तांबे की बारीक तार की मदद से बैलरीना की बॉडी तैयार करें। एक लंबी तार लेकर उसे मोड ले फिर उसके जुड़े हुए हिस्से को राउंड शेप में रखकर अच्छे से रोल करें। 

PunjabKesari

2. अब व्हाइट टिशू पेपर लेकर उस तार से बनी बैलरीना की बॉडी को अच्छे से कवर कर लें। 

 

3. फिर टिशू पेपर की मदद से बैलरीना की ड्रैसेज तैयार करें। ड्रैसेज को आप अपनी मर्जी से कैसे भी तैयार कर सकते हैं। 

 

4. तैयार करने के बाद अब इस टिशू ड्रैस को बैलरीना की बॉडी पर लगाकर धागे से अच्छी तरह बांध लें। 

PunjabKesari

Picture Credit:stariy Chemodan

5. अब ऐसे ही 8-10 बैलरीना डॉल तैयार करें। फिर इन्हें घर की डैकोरेशन में इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

Picture Credit:stariy Chemodan

6. आप चाहे तो बैलरीना डॉल्स को हैंगिंग की तरह छत पर भी लटका सकते है और घर को खूबसूरत लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

आप बैलेरीना थीम पार्टी या किसी इवेंट में ट्राई कर सकते है जो आपके हर इवेंट को यादगार बना देगे। बैलेरीना डैकोरेशन बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी बहुत
पसंद आएगी। इसलिए अगली बार अपने घर कोई पार्टी या फंक्शन रखने वाले है तो बैलेरीना डैकोरेशन करना बिल्कुल न भूलें।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News