24 APRWEDNESDAY2024 11:16:07 PM
Nari

ये घरेलू चीजें घर में घुसने नहीं देंगी 1 भी कॉकरेच - Nari

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 27 Sep, 2018 04:17 PM
ये घरेलू चीजें घर में घुसने नहीं देंगी 1 भी कॉकरेच - Nari

बरसात के मौसम में सीलन बढ़ने से कॉकरोच पनपने लगते हैं। इधर-उधर घूमते कॉकरोच देखने में जितने गंदे लगते हैं उससे कई ज्यादा वह गंदगी फैलाते हैं। वैसे तो मार्किट में आपको कॉकरेच मारने वाली कई केमिकल्स वाली चीजें मिल जाएंगी लेकिन यह सेहत के लिए खतरनाक है। एेसे में आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके भी कॉकरेचों की छुट्टी कर सकते हैं। 

 

1. तेजपत्ते से करें कॉकरेच की छुट्टी

PunjabKesari
कॉकरेच को घर से दूर भगाने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल करें। इसकी गंध कॉकरेच को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती इसलिए वह इससे दूर भागते हैं। 

 

2. बेकिंग पाउडर और चीनी का घोल
1 कटोरे में बराबर मात्रा में  बेकिंग पाउडर और चीनी डालकर मिला लें। चीनी की मिठास कॉकरेच को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं और बेकिंग सोड़ा उन्हें मारता है। 

 

3. लौंग की गंध

PunjabKesari
कॉकरेच भगाने के लिए आप सबसे आसान उपाय लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी गंध भी कॉकरेचों बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती। इसी वजह से वह घर से दूर चले जाते हैं।

 

4. बोरेक्स के इस्तेमाल से
जहां पर आप ने कॉकरेच को देखा हो वहां पर बोरेक्स छिड़काव करें। इससे कॉकरोच भाग जाते हैं लेकिन ये खतरनाक साबित भी हो सकता है। बच्चों को इससे दूर रखें।

 

5. केरोसिन ऑयल के इस्तेमाल से
केरोसिन ऑयल से भी आप कॉकरेच को भगा सकते हैं। मगर इसकी बदबू से निपटने के लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा। 
 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News