23 APRTUESDAY2024 8:26:59 PM
Nari

करवाचौथ स्पैशल: सिरके और प्याज से चमकाएं अपने पैर

  • Updated: 06 Oct, 2017 04:26 PM
करवाचौथ स्पैशल: सिरके और प्याज से चमकाएं अपने पैर

करवाचौथ का दिन सभी महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन की तैयारियां महिलाएं हफ्ता पहले ही शुरू कर देती है। पार्लर में जाकर ब्लीच, फैशियल और हेयर कलर से लेकर हेयरकट तक करवाती है। इसी के बीच आता है मैनिक्योर और पैडिक्योर। अगर आप बिना पैसे खर्च किए अपने हाथों-पैरों का निखारना चाहती है तो हम आपको कुछ नैचुरल टिप्स देंगे, जिनको इस्तेमाल करके आप भी अपने हाथ-पैर चेहरे की तरह चमका सकती है। 

 

सिरका और पानी
एक बाल्टी पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाएं। फिर इस पानी में 10 मिनट तक पैरों को डिबोएं। इसस फायदा मिलगा। 

संतरे का रस
संतरे के रस को पैरों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें। इससे पैरों कोमल और मुलायम होंगे। 

प्याज का रस
हफ्ते में दो बार प्याज के रस को पैरों की एड़ियों परर रगड़े। इससे एड़ियां मुलायम होगी।

नींबू और पानी
अगर आपकी एड़िया फटी हुई है तो नींबू का रस एड़ियों पर रगड़े। फिर इसे हल्के गर्म पानी में आधा नींबू का रस निचोड़कर पैरों को उसमें डिबोकर ऱखें। 

टमाटर 
टमाटर के छिलके से 10 मिनट पैरों को रगड़ें। इससे पैरों पर मौजूद दाग-धब्बे गायब हो जाएगे। इस नुस्खे को हफ्ते में लगातार इस्तेमाल करें। 

शहद और पानी
शहद से पैरों की 10 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। इसके बाद पैरों को कुछ देर के लिए गर्म पानी में डिबो दें। फिर बाद में पैरों को ब्रश की मदद से साफ 

Related News