16 APRTUESDAY2024 8:21:45 AM
Nari

नवरात्रि व्रत के दौरान ऐसे करें सफाई, चमक जाएगा मंदिर

  • Updated: 18 Mar, 2018 06:06 PM
नवरात्रि व्रत के दौरान ऐसे करें सफाई, चमक जाएगा मंदिर

नवरात्रि पूजन के पहले ही दिन नहीं, बल्कि नौ दिन देवी पूजन देवी होता है। ऐसे में हर दिन माता की पूजा करते समय मंदिरघर की साफ-सफाई की जाती है, ताकि मंदिर को 
शुद्ध करके रखा जा सकें। अगर आप नवरात्रि व्रत रखने जा रहे है तो आज हम आपको मंदिर की सफाई करने के बैस्ट तरीके बताएंगे, जिससे मां देवी हमेशा आपसे प्रसन्न रहेगी और आपको भी सफाई करते समय ज्यादा झंझट नहीं करने पड़ेंगे। 

 

1. पूजाघर को साफ करना जरुरी है अगर कमरे में छोटा सा मंदिर भी हो तो उसे भी रोजाना साबुन के पानी से अच्छी तरह से साफ करें। 

 

2. भगवान की मूर्ति धातु या चांदी की है तो उसे नमक या टूथपेस्ट लगा कर साफ करें। इससे मूर्ति अच्छे से साफ होगी।

 

3. अगर पूजा के बर्तन पीतल या तांबे के है तो उन्हें नींबू और नमक लगाकर रगड़ें। इससे बर्तन साफ और चमकदार रहेंगे। 

 

4. मिट्टी से बने दीपक साफ करने के लिए साबुन और गर्म पानी के घोल में भिगो दें और थोड़ी देर बाद ब्रश से घिस कर साफ करें। 

 

5. भगवान की मूर्तियों के कपड़े और मंदिर के टॉवल एक दिन पहले ही धोकर सूखा लें ताकि पूजा के समय कोई दिक्‍कत न हो। 

 

6. पूजा की घंटी को इमली के गूदे से साफ करें। 

 

7. रात को नहाकर पूजा की सारी साम्रगी घर के मंदिर में इकट्ठा करके रख दें। 


 

Related News