20 APRSATURDAY2024 6:44:54 AM
Nari

फेस शेप के हिसाब से चूज करें परफेक्ट Sunglasses

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 05 Oct, 2018 05:45 PM
फेस शेप के हिसाब से चूज करें परफेक्ट Sunglasses

युवाओं की फैशन एक्सेसरीज में सनग्लासेस का अहम हिस्सा है जो न केवल आंखों की सुरक्षा करते है बल्कि पर्सनेलिटी भी बढ़ाते है। अगर आप भी फैशनेबल दिखने के लिए सनग्लासेस पहनना पसंद करते है तो जरा अपने फेस कट पर नजर जरूर डाल लें। जी हां, फेसकट के हिसाब से सनग्लासेस शेप चूज करेंगे, तभी वो चेहरे पर अच्छे लगेंगे। 

 

आइए जानते है आपके फेसकट पर कौन-सा सनग्लासेस शेप अच्छा लगेगा। 

 

1. स्क्वायर शेप

PunjabKesari
अगर आपका चेहरा स्क्वायर शेप में है तो राउंड या ओवल फ्रेम वाले शेड्स जैसे एविएटर सनग्लासेस (Aviator Sunglasses) और बटरफ्लाई सनग्लासेस ट्राई करें। 

 

2. राउंड फेस 

PunjabKesari
अगर लड़के का फेस कट राउंड शेप में है तो वो वेफेयर सनग्लासेस (Wayfarer Sunglasses) चूज करें। अगर आप लड़की है तो केट आई सनग्लासेस (Cat Eye Sunglasses) सूट करेंगे। 

 

3. ओवल फेस

PunjabKesari
जिन लोगों को फेस ओवल शेप में है तो आप पर सभी तरह के सनग्लासेस सूट करेंगे लेकिन आप स्पैशल ट्राई करना चाहते है तो वेफेयर सनग्लासेस (Wayfarer Sunglasses) ट्राई करें। 

 

4.  लंबाकार चेहरा(Oblong Face)

PunjabKesari
इस तरह के चेहरे पर ओवरसाइज सनग्लासेस खूब जंचेंगे। इसके अलावा एविएटर (Aviator) या स्क्वायर शेप सनग्लास आपके चेहरे को चौड़ा दिखाएगा। 

 

5. डायमंड फेस

PunjabKesari
इस तरह के फेसकट वाले पुरुष पर (Wraparound Sunglasses) और महिलाओं को एविएटर शेप (Aviator) वाला सनग्लासेस सूट करेगा।

Related News