25 APRTHURSDAY2024 7:33:16 PM
Nari

वैक्सिंग के बाद जरूर करें स्किन की केयर

  • Updated: 26 Aug, 2016 11:09 AM
वैक्सिंग के बाद जरूर करें स्किन की केयर
Post Waxing Care in Hindi : यह सही है कि वैक्‍िसंग एक दर्द भरी प्रक्रिया है, परंतु अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने तथा अवांछित बालों से छुटकारा पाने के लिए अधिकांश युवतियां वैक्सिंग का ही सहारा लेती हैं। बहुत सी युवतियों को वैक्‍िसंग वाले स्थान पर फुंसियां निकल आती हैं, जो कि कई बार अपना निशान छोड़ जाती हैं। इस प्रकार की फुंसियां तब निकलती हैं, जब वैक्‍स द्वारा आपके शरीर से बालों को कस कर खींचा जाता है। कुछ केस में तो ये फुंसियां कुछ ही घंटों में गायब हो जाती हैं, परंतु कुछ केस में ये लंबे समय तक रह जाती हैं और सूखने के बाद इनमें खुजली होने लगती है। इस प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि वैक्‍िसंग के बाद अपनी स्किन की सही ढंग से केयर की जाए।
 

1. जिस दिन वैक्‍िसंग करनी हो, उस दिन अपनी स्‍िकन को प्‍यूमिक स्‍टोन से बिल्‍कुल न रगड़ें।

 

2. प्रभावित एरिया पर एंटी बायोटिक क्रीम लगाएं, जिससे जर्म और मार्क ना फैलें।
 
3. वैक्‍िसंग वाले दिन हार्श सोप का यूज न करें। बल्‍िक सादे पानी से नहाएं और लूफा का प्रयोग करें।
 
 4. ढाले कपड़े पहनें, क्‍योंकि टाईट जींस या कपड़े पहनने से त्‍वचा में रगड़ होती है, जिससे छाले निकल सकते हैं।
 
5. वैक्‍िसंग के तुरंत बाद त्‍वचा पर आईस क्‍यूब्‍स लगाएं और उसके बाद अच्‍छा मॉयश्चराइजर लगा लें।
 
6. ताजा नींबू, नारियल तेल या टी ट्री ऑयल लगाना अच्‍छा होता है। आप चाहें तो प्रभावित त्‍वचा पर थोड़ा सा बेबी पाउडर भी लगा सकती हैं।
 
7. अपने नाखूनों से वैक्‍िसंग वाली त्‍वचा को न खरोंचे। यदि आपको बहुत ज्‍यादा खारिश हो रही है, तो आप उस जगह को किसी मुलायम कपड़े से सहला लें।
 
 
हेमा शर्मा

Related News