20 APRSATURDAY2024 9:43:44 AM
Nari

झड़ते बालों से लेकर डैंड्रफ की होगी छुट्टी, लगाएं यह होममेड ऑयल

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 12 Dec, 2019 12:03 PM
झड़ते बालों से लेकर डैंड्रफ की होगी छुट्टी, लगाएं यह होममेड ऑयल

प्रदूषण, तनाव, गलत खान-पान के कारण महिलाओं को बालों संबंधी कई परेशानियों का सामना पड़ना हैं। ऐसे में स्कैल्प के ड्राई होने के कारण बालों में डैंड्रफ, खुजली, झड़ना और इसके सफेद होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता हैं। इनसे बचने के लिए बाजार से मिलने वाले कैमिकल युक्त प्रोड्क्टस यूज करने की जगह होममेड तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताते हैं। जिसे आप जल्दी तैयार करके बालों पर लगाकर इससे जुड़ी कई समस्या से राहत भी पाएंगे।

होममेड तेल बनाने की आवश्यक सामग्री

Related image,nari

शुद्ध नारियल तेल- 1 कप
हिबिस्कुस फूल- 8-10
हिबिस्कस के पत्ते- 10
शॅलॉट ( छोटा प्याज)- 1/2 कप
करी पत्ता- 5-6 
तुलसी- 5-6 पत्ते

Related image,nari

होममेड तेल बनाने की विधि

- सबसे पहले तांबे के तले का पैन लें।
- गैस की स्लो फ्लेम पर नारियल के तेल को उबालें। 
- अब इसमें शॅलॉट डालें।
- ध्यान रखें कि वो जले न।
- इसमें बाकी की सामग्री डालकर 30 मिनट तक उबालें।
- अब इसे ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें।
- ठंडा होने पर इसे छीननी से छान लें।
- तैयार तेल को सूखे कांच के कंटेनर में डालकर बंद कर दें।  

Related image,nari

इस तेल का इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलेगा। यह बालों में नमी पहुंचाने के साथ हेयर फॉल, डैंड्रफ और सफेद बालों जैसे समस्या से छुटकारा दिलाएगा।
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News