25 APRTHURSDAY2024 10:52:23 PM
Nari

30 मिनट में होममेड मैनीक्योर से हाथों को बनाए कोमल और चमकदार - Nari

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Sep, 2018 03:13 PM
30 मिनट में होममेड मैनीक्योर से हाथों को बनाए कोमल और चमकदार - Nari

हाथों की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए लड़कियां पार्लर में मैनिक्योर या फिर स्पा जैसे मंहगे ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। मगर इसमें मौजूद केमिकल कुछ लोगों की स्किन पर सूट नहीं करते। ऐसे में आप होममेड मैनिक्योर द्वारा अपने हाथों के साथ नाखूनों को भी खूबसूरत दिखा सकती हैं। इतना ही नहीं, घर पर मैनिक्योर करने के लिए अधिक समय देने की भी जरूरत नहीं है। तो चलिए जानते है घर पर नेचुरल मैनिक्योर करने का तरीका।

 

मैनीक्योर के लिए सामान
मैनीक्योर करने के लिए आपको नेलपेंट रिमूवर, नेलकटर, कॉटन, टब या बाल्टी, शैम्पू, गुनगुना पानी, मॉइश्चराइजिंग क्रीम, 2 टेबलस्पून जैतून का तेल, 1 टीस्पनू शक्कर और तौलिया चाहिए होगा।

 

कैसे करें मैनीक्योर
स्टेप- 1
मैनीक्योर करने के लिए सबसे पहले अपने नाखूनों को कॉटन की मदद से साफ करें। इसके बाद इसे काटकर फाइलर से शेप दें।

PunjabKesari

स्टेप- 2
अब टब में गुनगुना पानी और शैम्पू डालकर उसमें कुछ देर हाथ डुबोएं। कुछ देर हाथों को निकालकर इसे ब्रश से साफ करें और फिर तौलिए से साफ कर लें।

PunjabKesari

स्टेप- 3
इसके शक्कर और जैतून के तेल को मिक्स करके हाथों को स्क्रब करें। इसके बाद गुनगुने पानी से हाथों को धोकर साफ करें। जैतून का तेल मॉइश्चराइजर की तरह काम करके हाथों को नमी देता है और शक्कर त्वचा से डेड स्किन निकालने का काम करती हैं।

PunjabKesari

स्टेप- 4
हाथों को सूखाने के बाद उसपर मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाए और फिर अपनी मनपसद नेलपॉलिश अप्लाई करें।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News