18 APRTHURSDAY2024 7:50:23 PM
Nari

उम्र से 10 साल यंग दिखेंगी स्किन, लगाते रहें होममेड Face Serum

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 09 Apr, 2019 06:11 PM
उम्र से 10 साल यंग दिखेंगी स्किन, लगाते रहें होममेड Face Serum

शरीर के बाकी हिस्सों से ज्यादा केयर की जरूरत चेहरे को होती हैं क्योंकि हर कोई खुद को जवां दिखाना पसंद करता हैं। बढ़ती उम्र में इसकी जरूरत और महसूस होने लगती हैं, खासकर महिलाओं को। खुद को यंग दिखाने व एजिंग की निशानियों को छिपाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स व ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। यह सभी ट्रीटमेंट व प्रॉडक्ट्स टेम्‍प्रेरी ब्यूटी के लिए तो ठीक हैं लेकिन खुद को नेचुरली यंग व ग्लोइंग फेस पाने के लिए आप फेस सीरम का डेली यूज कर सकती हैं। सीरम न सिर्फ आपके चेहरे को ग्लो बढ़ाएगा बल्कि एंटी-एजिंग की समस्‍या से छुटकारा भी मिल जाए और आप अपनी उम्र से 10 साल छोटी दिखने लगेंगी। चलिए आज हम आपको होममेड फेस सीरम के बारे में बताते हैं जिसे लगाने के बाद आपको किसी साइड-इफैक्ट का डर भी नहीं सताएगा।

 

कैसे बनाएं फेस सिरम 

फेस सिरम बनाने की सामग्री 

2 बड़े चम्‍मच रोज वॉटर
2 बड़े चम्‍मच एलोवेरा जैल 
2 कैप्‍सूल विटामिन ई
1 छोटा चम्‍मच बादाम तेल

 

फेस सीरम बनाने का तरीका 

होममेड फेस सिरम बनाने के लिए 2 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल में 2 बड़े चम्‍मच रोज वॉटर यानी गुलाब जल मिलाएं। इसके बाद इसमें 2 कैप्‍सूल विटामिन ई तेल और 1 छोटा चम्‍मच छोटा चम्मच बादाम तेल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। इससे इसका मिक्सचर का टेक्‍सचर बिलकुल सिरम की तरह हो जाएगा। 

 

सीरम लगाने का समय और तरीका 

घर पर बने इस फेस सिरम को रोजाना दिन में 2 बार इस्तेमाल करें। बात इसे इस्तेमाल करने के तरीके की करें तो हाथों में सिरम की 3 से 4 बूंदे लेकर चेहरे पर अच्छे से रब करें। चेहरे पर सिरम को कुछ देर लगाकर रखने के बाद साफ पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो इसे चेहरे पर यूं ही लगा रहने दें। हफ्ते में लगातार सीरम के इस्तेमाल से चेहरे पर फर्क नजर आएगा। इस सीरम से न सिर्फ चेहरे पर चमक आएगी बल्कि झुर्रियों की समस्या भी दूर होगी। 

 

फेस सीरम के फायदे 

फेस सीरम स्किन को डीपली नरिश करता हैं, जिससे चेहरा हमेशा खिला-खिला व हैल्दी नजर आता हैं। 


चेहरे की खूबसूरत तभी बकरार रह सकती हैं जब त्वचा अच्छे से हाइड्रेट हो। त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम सीरम करता हैं। 


सीरम क्रीम की तरह चिपचिपा नहीं होता और चेहरे के रोमछिद्रों को पूरी तरह से ढंकने की बजाएं उन्हें सांस लेने का मौक़ा देता हैं। 


सीरम की मदद से मेकअप की बढ़िया होता हैं। दरअसल, फ़ाउंडेशन लगाने के लिए यह त्वचा को चिकना बेस देता हैं। 


इसके अलावा सीरम लगाने से स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ती हैं जिससे झुर्रियों की समस्या कम होती हैं। 


आंखों के नीचे डार्क स्किन को दूर करने में भी फेस सीरम काफी मदद करता हैं। 


इससे अलावा इसके रोजाना इस्तेमाल से एजिंग की समस्या भी दूर होगी। 


चेहरे का ग्लो बढ़ने के साथ-साथ त्वचा भी जवां नजर आएगी। 


अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो उनके लिए सीरम का इस्तेमाल काफी बेहतर होता हैं। 

Related News