25 APRTHURSDAY2024 9:17:47 PM
Nari

सिर्फ 1 हेयरपैक से कहें, डैंड्रफ को बॉय-बॉय

  • Updated: 20 Jan, 2017 08:22 PM
सिर्फ 1 हेयरपैक से कहें, डैंड्रफ को बॉय-बॉय

डैंड्रफ का रामबाण इलाज :  हर कोई चाहता हैं कि उसके बाल लंबे और शाइनी हो, जिसके लिए लोग कई मंहगे शैम्पू का इस्तेमाल भी करते हैं। इन प्रॉडक्ट का यूज करने पर भी बालों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जैसे कि डैंड्रफ। डैंड्रफ से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। इसके कारण कई लोगों को सबके सामने शर्मिदा भी होना पड़ता है। दरअसल, बालों में डैंड्रफ ड्राय स्कैल्प की वजह से होता हैं। अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान है तो बालों के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल करें। आज हम आपको मेथी के साथ बना हेयरपैक बनाना सिखाएंगे, जिससे लगाकर डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। 



सामग्री
3-4 चम्मच मेथी के दाने
3 बड़े चम्मच नींबू का रस
2 चम्मच दही 
1 चम्मच नीम या आंवला पाऊडर



लगाने और बनाने का तरीका


1. अपने बालों की लंबाई के हिसाब से रात को मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रख दें। 

2. सुबह इन्हें पीस लें। एक बाउल में मेथी के दाने(पीसे हुए), नींबू का रस, आंवला पाऊडर और 2 चम्मच दही मिला कर पैक तैयार कर लें। इस हेयरपैक को अपने बालों में अच्छे से लगा लें। अपने सिर को ढक लें। आधे घंटे बाद बालों को धो लें। 

3. इस हेयर पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार करें। इससे जल्द ही बालों से डैंड्रफ दूर हो जाएगा।

इसके अलावा आप बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं। इस तरीके से भी डैंड्रफ से बचा जा सकता है। 
 

Related News