16 APRTUESDAY2024 7:01:30 AM
Nari

मुंह के छालों से तुरंत आराम दिलाएंगे ये देसी उपचार

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 13 Sep, 2019 06:18 PM
मुंह के छालों से तुरंत आराम दिलाएंगे ये देसी उपचार

मुंह में छाले होेने के कारण आप कुछ भी गर्म या तीखा खाते है तो मुंह में काफी लगता हैं। इतना ही नही कई बार बात करना भी मुश्किल हो जाता है। इन छालों को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह दवाई व क्रीम उपलब्ध रहती है लेकिन हर बार यह फायदेमंद नही होती है। ऐसे में इन छालों को दूर करने के लिए बाजार की दवाई अपनाने की जगह आप घरेलू नुस्खें भी अपना सकते हैं। जिनसे कुछ ही समय में आपको राहत मिल जाए। इसका आपकी सेहत पर गलत असर भी नही होगा।

क्यों होते है छाले

मुंह में छाले न केवल गलत खान पान के कारण होते है बल्कि कई बार किसी अन्य बीमारी के कारण भी हो सकती है। जैसे की पेट की सफाई न होना, हार्मोनल संतुलन, चोट लगना, पीरियड्स की वजह या फिर कई बार कॉस्मेटिक सर्जरी की वजह से भी हो सकते है।

अपनाएं ये घरेलू नुस्खें 

लहसुन 

दो से तीन लहसुन की कलियों को पेस्ट बना कर प्रभावित जगह पर लगाए। 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। लहसून में उपस्थित एंटी बायोटिक गुण छालों की जल्दी ठीक कर देगें।

PunjabKesari,Home RemeDies, Mouth Ulcers, मुंह के छालें, Nari

टी ट्री ऑयल

इसमें पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण छालों को बहुत जल्दी ठीक करते है। इसके लिए दिन में 3 से 4 बार छालों पर लगाएं।

बर्फ 

छालों पर ठंडी चीज लगाने पर बहुत जल्दी आराम मिलता है, इसलिए दर्द व सूजन वाली जगह पर बर्फ लगाएं।

दूध 

दूध में पाए जाने वाले कैल्शियम के तत्व वायरस से लड़ कर हीलिंग प्रोसेस में मदद करते है। इसके लिए ठंडे दूध में रूई भिगोंकर प्रभावित जगह पर लगाएं।

PunjabKesari,Home RemeDies, Mouth Ulcers, मुंह के छालें, Nari

एलोवेरा 

एलोवेरा में पाए जाने वाले रासायनिक पदार्थ जख्म को भरने में मदद करते है। इसलिए इन्हें प्रभावित जगह पर लगाने से जलन कम होती हैं।

हल्दी

एक तोला हल्दी को एक लीटर पानी में उबाल कर इसे ठंडा करके दिन में दो बार गरारे करें। इतना ही नही पानी में थोड़ी देर हल्दी मिलकर रख दें  उसके बाद पानी के गरारे कर सकती हैं।

जामुन

जामुन की कोमल पत्तियों को पीस कर पानी में मिलाकर कुल्ला करें।

PunjabKesari,Home RemeDies, Mouth Ulcers, मुंह के छालें, Nari

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन को भुनी हुई फिटकरी में मिलाकर रुई की मदद से छालो पर लगाएं। इसके बाद कुछ देर तक लार को टपकने दें छाले अपने आप खत्म हो जाएगें।

देसी घी

शुद्ध देसी घी को रात को सोते समय छालों पर लगा कर रखें। इससे जल्द आराम मिलेगा।

PunjabKesari,Home RemeDies, Mouth Ulcers, मुंह के छालें, Nari

अमरुद के पत्ते

अमरुद की 2 से 3 पत्तियों को कत्था मिलकर अच्छे से चबाए इससे छाले जल्द ही ठीक हो जाएगें।
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News